26/11 Mumbai Attack: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की इजाजत दे दी है. हालांकि इससे पहले दिल्ली की सुरक्षित तिहाड़ जेल में बंद राणा की इस मांग को लेकर अधिकारियों ने पहले सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उसकी याचिका का विरोध किया था.
राणा ने अदालत से कहा कि उसे अपना कानूनी सलाहकार बदलने से पहले अपने परिवार से सलाह लेनी होगी और इसके लिए उसने एक बार फ़ोन करने की अनुमति मांगी. यह पहली बार नहीं था जब राणा ने अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी हो. इससे पहले भी इसी तरह की एक याचिका स्वीकार की गई थी, जिससे उसे एक बार घर वालों को फोन करने की इजाजत मिली थी.
पाकिस्तान की एलीट फैमिली से है नाता
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था और बाद में कनाडा में उसने इमिग्रेशन बिजनेस शुरू किया. उसकी पत्नी समराज राणा भी डॉक्टर है. तहव्वुर राणा के परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी सीमित है. हालांकि विश्वसनीय स्रोतों के आधार पर जो जानकारी मिलती है, उसके अनुसार तहव्वुर राणा ने काफी पहले पाकिस्तान छोड़ दिया था और विदेश चला गया था. हालांकि वह विदेश में कहां-कहां रहा, इसकी बहुत जानकारी नहीं है. बाद में वह कनाडा का नागरिक बन गया.
ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन की जंग में पाकिस्तान की एंट्री? भड़के ट्रंप ने फौरन किया आसिम मुनीर को तलब!
पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक और 26/11 के षड्यंत्रकारी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी राणा को इस साल की शुरुआत में भारत प्रत्यर्पित किया गया था, जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को उसकी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी. 2008 के मुंबई हमलों में राणा की संलिप्तता उसे सबसे हाई-प्रोफाइल आरोपियों में से एक बनाती है.
FAQ
सवाल- 26/11 हमला कब हुआ था?
जवाब- 26 नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमले किए और समुद्री रास्ते से भारत की वित्तीय राजधानी में घुस आए.
सवाल- मुंबई हमले में कितने लोग मारे गए थे?
जवाब- करीब 60 घंटे तक चले 26/11 के आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.