trendingNow12772709
Hindi News >>देश
Advertisement

तेजी से बढ़ रहे Covid-19 के केस, अब ठाणे में हुई एक मौत; जानें कितना खतरनाक है NB.1.8.1?

Corona Update: देश भर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अब ठाणे में भी कोरोना की वजह से एक की मौत हो गई है. 

तेजी से बढ़ रहे Covid-19 के केस, अब ठाणे में हुई एक मौत; जानें कितना खतरनाक है NB.1.8.1?
Abhinaw Tripathi |Updated: May 25, 2025, 04:00 PM IST
Share

COVID19: देश भर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से लोगों में हड़कंप मच गया है. बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर आ गया है. महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है. ठाणे नगर निगम ने इसके बारे में जानकारी दी है. इससे पहले भी बीते दिन कोरोना की वजह से एक की जान गई थी. 

इससे पहले भी हुई थी मौत
वीओन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के एक बार फिर दस्तक देने से ये दूसरी मौत है. कोरोना की चपेट में आने के बाद  22 मई 2025 को उसे ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज कलवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु में कई अंगों के काम करना बंद कर दिया था और 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. 

कितना खतरनाक है नया वेरिएंट
कोविड का नया वेरिएंट NB.1.8.1 ओमिक्रॉन के JN.1 वेरिएंट से विकसित हुआ है. इसे लेकर लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (आईएमए जेडीएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने कहा कि जेएन.1 से घबराने की जरूरत नहीं है. इसका पहला चीन में पाया गया था. धीरे- धीरे इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.  भारत के अलावा इसके केस सिंगापुर, हांगकांग और अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी पाए गए हैं.  WHO ने इसे वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (VUM) की कैटेगरी में रखा है. हालांकि इसे लेकर कहा जा रहा है कि ये ज्यादा गंभीर नहीं है. जितने मामले आए हैं उसमें इसके हल्के लक्षण देखे गए हैं. 

क्या है लक्षण
नाक बंद होना
मांसपेशियों में दर्द
​थकान
हल्की खांसी
गला बैठना या खराश

हुई थी समीक्षा बैठक
बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञों ने 19 मई को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की थी. बैठक के बाद कहा गया कि मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हालांकि देश की आबादी को देखते हुए एक्टिव मामलों की संख्या काफी कम है. बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली में एडवाइजरी भी जारी की गई है. 

Read More
{}{}