Parliament Waqf Bill News: वक्फ संशोधन बिल 2024 पर आज लोकसभा में सरकार और विपक्ष की अग्निपरीक्षा है. सरकार इसे पास कराने को तैयार है, जबकि विपक्ष इसे रोकने का दावा कर रहा है. इस मुद्दे पर आज जी न्यूज में एक डिबेट हुई. इस डिबेट में कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए डिबेट में आए नाजिम खान जो कि एक इस्लामिक स्कॉलर हैं वह Zee न्यूज के स्टूडियो में लाइव ही रोने लगे.
वक्फ बिल पर LIVE डिबेट में फूट-फूट के रो पड़े नाजिम खान, देखें वीडियो:-
वक्फ बिल पर LIVE डिबेट में फूट-फूट के रो पड़े नाजिम खान.. #WaqfAmendmentBill #BJP #Politics #WaqfBoard #ZeeNews | @Chandans_live @pratyushkkhare pic.twitter.com/2vgYPYzExF
— Zee News (@ZeeNews) April 2, 2025
आज मेरे अधिकारों को लूटा जा रहा है
शो के दौरान बारी-बारी से आए हुए गेस्ट अपनी बातों को रख रहे थे, इसी बीच वक्फ बिल के संशोधन पर किए गए सवाल पर इस्लामिक स्कॉलर अपनी बात कहते हुए रोने लगे और कहा 'आज मेरे मौलिक अधिकारों को लूटा जा रहा है. मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा हैं. अपने बाप दादा पर गुस्सा आ रहा है. जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अपनी जान दी.
मुल्क को आजाद कराने में दादा परदादा का भी सहयोग
वक्फ बिल के अधिकारों का हनन हो रहा है. हमारे दादा पर दादा ने आजाद मुल्क इसलिए आजाद कराया था कि हम लोग चैन से रह पाएं, आज हमारे दिल का दर्द कोई नहीं सुन रहा. जिस तरह बिल के जरिए हमें लूटा जा रहा है, यह बहुत गलत है. यह हमारे साथ गलत है. हमारे साथ भेदभाव हो रहा है. आज जिस तरह मेरी आस्था को ठेस हो रही है. आज मन कर रहा है मैं खुद को खत्म कर लूं. एक दूसरे सवाल नाजिम खान ने बताया कि संशोधन में दो गैर मुस्लिम की बात हो रही है, ये गलत है. हम तो नहीं कहते कि मंदिरों के ट्रस्ट में मुस्लिम लोग शामिल हो. इस तरह का बिल में संशोधन करके कब्रिस्तान, हमारे दादा, परदादा की जमीन सरकार ले लेगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.