trendingNow12540755
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

चौथी बार इस दांव से सरकार बनाएंगे केजरीवाल? एक दांव से पूरी BJP को एक साथ घेर लिया

Delhi news: केजरीवाल ने कहा, 'पहले ऐसा नहीं था, मेरी मांग है कि केंद्र सरकार और पुलिस, दिल्ली के लोगों को सुरक्षा दे. हद है  कि आरोपियों पर कहीं कोई एक्शन नहीं हो रहा है, जबकि गैंगस्टर्स के नाम सबको पता हैं'. AAP सुप्रीमो ने ये आरोप भी लगाया कि दिल्ली में ऐसा डरावना माहौल पहले कभी न था.

चौथी बार इस दांव से सरकार बनाएंगे केजरीवाल? एक दांव से पूरी BJP को एक साथ घेर लिया
Shwetank Ratnamber|Updated: Dec 03, 2024, 11:10 AM IST
Share

Delhi Crime graph: दिल्ली बीते कुछ महीनों से गैंगस्टर्स के निशाने पर है. आए दिन गैंगवार हो रहा है, रंगदारी वसूलने के मामले भी बढ़ गए हैं. कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस लोगों के निशाने पर है. पीड़ित लोगों और भुक्तभोगियों कह रहे हैं कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. दिल्ली के बढ़ते क्राइम ग्राफ पर अब सियासत भी गर्मा गई है. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल बार-बार कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आज फिर एक बार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के बहाने केंद्र सरकार की गृह मंत्रालय को निशाने पर लिया. केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह और बीजेपी ने पूरी दिल्ली को गुंडे और गैंगस्टर के हवाले छोड़ दिया है. 

दिल्लीवाले असुरक्षित हो गए : केजरीवाल

दरअसल अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के नारायणा में मारे गए युवक के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई दूसरे नेता भी मौजूद थे. सभी ने पहले पीड़ित परिवार से उनका दर्द बांटा, फिर घर से बाहर निकलते ही बीजेपी पर बरस पड़े.

ये भी पढ़ें- खोया, मिला और फिर खो गया... 2 परिवारों के बीच उलझी किडनैपिंग की 31 साल पुरानी कहानी

आप  संयोजक केजरीवाल ने कहा, 'कल पूरी दिल्ली में 3 मर्डर हुए, दिल्ली के लोग असुरक्षित हो गए हैं. अमित शाह और बीजेपी ने पूरी दिल्ली को गुंडे और गैंगस्टर के हवाले छोड़ दिया है'. दरअसल AAP डेलिगेशन जिस पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था. उनके छोटे बेटे का भी 6 महीने पहले कत्ल कर दिया गया था. आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने अब तक उस केस में भी कुछ नहीं किया. 

ये भी पढ़ें- इस सरकार ने वकीलों के लिए खोला खजाना, 10 लाख का पर्सनल हेल्थ कवर; फैमिली भी हुई कवर 

सुरक्षा दे पुलिस

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में पहले ऐसा नहीं होता था, मेरी मांग है कि केंद्र सरकार और पुलिस, दिल्ली के लोगों को सुरक्षा दे. हद है  कि आरोपियों पर कहीं कोई एक्शन नहीं हो रहा है, जबकि गैंगस्टर्स के नाम सबको पता हैं. AAP ने ये आरोप भी लगाया कि दिल्ली में ऐसा डरावना माहौल पहले कभी न था.

बीजेपी का पलटवार

AAP ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए मोदी सरकार को घेरा, तो BJP फौरन बचाव के लिए उतर आई. MP मनोज तिवारी ने कहा, 'लोगों की सुरक्षा राजनीति का विषय नहीं है. किसी शहर से तुलना गलत है. दिल्ली की कानून व्यवस्था कई शहरों  से बेहतर है.'

हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. सड़कों पर खुलेआम गैंगवॉर हो रहा है. चुनाव नज़दीक हैं, ऐसे में ये मुद्दा बड़ा बन गया है.

Read More
{}{}