trendingNow12589175
Hindi News >>देश
Advertisement

क्या BJP को उसी के मोहरे से घेर पाएगी AAP? ये तरकीब तो लोकसभा चुनाव में ही अपना चुकी है भाजपा

Delhi Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 15 सेकेंड का वीडियो शेयर कर बीजेपी से पूछा है कि वो सब तो ठीक है, लेकिन दूल्हा कौन है? यहां दूल्हा का मतलब बीजेपी की तरफ से सीएम फेस को लेकर, जिससे अबतक पर्दा नहीं उठ सका है. लेकिन, इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी को आम आदमी पार्टी उसी के मोहरे से घेर पाएगी?

क्या BJP को उसी के मोहरे से घेर पाएगी AAP? ये तरकीब तो लोकसभा चुनाव में ही अपना चुकी है भाजपा
Sumit Rai|Updated: Jan 05, 2025, 09:02 PM IST
Share

Delhi Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सर्दी से ज्यादा, इसबार दिल्ली की सियासी गर्मी सुर्खियों में है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चुनावी शंखनाद मात्र से आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक्टिव हो चुकी है और पूछ रही है, वो सब तो ठीक है, लेकिन दूल्हा कौन है? यहां दूल्हा का मतलब बीजेपी की तरफ से सीएम फेस को लेकर, जिससे अबतक पर्दा नहीं उठ सका है. लेकिन, इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या बीजेपी को आम आदमी पार्टी उसी के मोहरे से घेर पाएगी? क्योंकि, इस तरकीब का इस्तेमाल तो बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) पर निशाना साधने के लिए किया था.

BJP को उसी के मोहरे से घेरने की तैयारी?

आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार बीजेपी से मुख्यमंत्री का नाम पूछ रही है और इसी को आगे बढ़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बीजेपी से दूल्हा (सीएम) का नाम पूछ लिया. बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है. लेकिन, अरविंद केजरीवाल बार-बार उस चेहरे को सामने लाने की बात कर रहे हैं और इसी को लेकर अब पोस्टर वार भी शुरू हो चुका है.

आप के सवाल पर बीजेपी का जवाब

आम आदमी पार्टी (AAP) ने ना सिर्फ पोस्टर बनवाए बल्कि, 15 सेकेंड का वीडियो जारी कर बीजेपी के सामने सबसे बड़ा सवाल रख दिया और पूछ लिया कि मुख्यमंत्री फेस का ऐलान कब करेंगे. इस वीडियो के जवाब में बीजेपी की तरफ से भी पोस्टर जारी किया गया, जिसमें लिखा है कि आपदा जाएगी भाजपा आएगी.

ये तरकीब लोकसभा चुनाव में अपना चुकी है बीजेपी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दूल्हा के नाम का मुद्दा उठाकर सीएम का नाम पूछा है, लेकिन ये तरकीब बीजेपी लोकसभा चुनाव के दौरान ही अपना चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान एक वीडियो जारी किया था और तब दूल्हा का मुद्दा उठाया था. उस समय दूल्हा का मतलब इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम के नाम को लेकर सवाल था. तब बीजेपी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'देखिए... I.N.D.I. अलायंस में Fight, मैं ही दूल्हा हूं Right.'

बीजेपी कर चुकी है परिवर्तन रैली की शुरुआत

इसी के साथ दिल्ली में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिवर्तन रैली की शुरुआत भी कर चुकी है और बड़े बड़े नेताओं की जुबान से बदलाव और परिवर्तन की आवाज सुनाई देने लगी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन हमेशा सभी को प्रेरणा देता है. आज जो दिल्ली में परिवर्तन रैली है, यह शंखनाद है कि दिल्ली को परिवर्तन चाहिए, बहाने नहीं बदलाव चाहिए और दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहिए.'

यानी दिल्ली में भारतीय जनता साफ कर चुकी है कि ये चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं और विकास को मुद्दा बनाया जाएगा. जैसा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था.

Read More
{}{}