Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी. इस बीच चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने निवर्तमान दिल्ली विधानसभा के विधायकों की आपराधिक और वित्तीय पृष्ठभूमि जारी की है. इसमें सबसे अमीर और सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की लिस्ट भी शामिल है.
दिल्ली में सिर्फ एक अरबपति विधायक
दिल्ली की वर्तमान 70 सदस्यीय सदन में 65 विधायक हैं और पांच सीटें खाली हैं. विश्लेषण किए गए 65 विधायकों में से केवल एक ही अरबपति है. 65 विधायकों की कुल संपत्ति 829.21 करोड़ रुपये है. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषण किए गए 58 आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की कुल संपत्ति 777.02 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आप के 58 मौजूदा विधायकों की औसत संपत्ति 13.39 करोड़ रुपये है.
दिल्ली चुनाव में कौन है सबसे अमीर मौजूदा विधायक?
निवर्तमान सदन में सबसे अमीर विधायक आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हैं. लेकिन, ये अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया या सीएम आतिशी नहीं हैं. ये मुंडका से आप विधायक धर्मपाल लाकड़ा हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में लाकड़ा ने ₹292 करोड़ की कुल संपत्ति घोषित की थी. दिल्ली के बाहरी इलाके मुंडका के एक व्यवसायी, लाकड़ा के परिवार के पास कृषि भूमि है. 2020 में दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति ₹3.24 करोड़ से अधिक है और उनकी अचल संपत्ति ₹243 करोड़ है.
दूसरे नंबर पर कौन? जिनसे 3 गुना ज्यादा है लाकड़ा की संपत्ति
मुंडका से आप विधायक धर्मपाल लाकड़ा निवर्तमान दिल्ली विधानसभा में सबसे धनी विधायक तो है हीं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद आप विधायक प्रमिला टोकस से तीन गुना अधिक अमीर हैं. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमिल टोकस ने साल 2020 में 80 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति बताई थी.
कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए थे धर्मपाल लाकड़ा
धर्मपाल लाकड़ा साल 2014 में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए थे. साल 2020 में मुंडका विधानसभा सीट से चुनाव में जीत उनकी पहली चुनावी लड़ाई थी. आप ने 2020 में अपने मौजूदा विधायक सुखबीर सिंह दलाल का टिकट काटकर लाकड़ा को मैदान में उतारा था. लेकिन, पार्टी ने इस बार फिर बदलाव किया है और लाकड़ा का टिकट काटकर जसबीर कराला को टिकट दिया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.