trendingNow12550514
Hindi News >>देश
Advertisement

Delhi Chunav: पटपड़गंज से अवध ओझा, जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे सिसोदिया; AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Eleciton 2025) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Delhi Chunav: पटपड़गंज से अवध ओझा, जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे सिसोदिया; AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
Sumit Rai|Updated: Dec 09, 2024, 02:02 PM IST
Share

AAP List for Delhi Chunav: अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Eleciton 2025) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा यानी ओझा सर को पार्टी पटपड़गंज से टिकट दिया है, जहां से पहले मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे. मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है और इस बार वो जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

किस-किस को मिला टिकट?

आम आदमी पार्टी (AAP) ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंदर पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुडका से जसबीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से परवेश रतन, मंडीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंदर भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंदर सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है.

चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले 31 उम्मीदवार घोषित

दिल्ली विधानसभा के तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है आम आदमी पार्टी अब तक 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. बता दें कि दिल्ली विधानसयबा चुनाव अगले साल जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकते हैं. हालांकि, अब तक चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पहली लिस्ट में इनको मिला था टिकट

इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने नवंबर में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इनमें आम आदमी पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी , सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट दिया था.

Read More
{}{}