trendingNow12636805
Hindi News >>देश
Advertisement

Delhi Election Result: 70 में से 50 सीटें कौन-कौन जीतेगा भाई? दिल्ली में काउटिंग से पहले गजब बना सीन

Delhi Chunav Result: दिल्ली में एग्जिट पोल सही रहे तो भाजपा करीब तीन दशक बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी में सीधी टक्कर देखी गई. कांग्रेस रेस से बाहर दिख रही है. कांग्रेस के संदीप दीक्षित भी कह बैठे कि पोल में आप को हल्के में लिया गया. अब 70 में से 50 सीटें जीतने को लेकर एक गजब सीन देखा जा रहा है.

Delhi Election Result: 70 में से 50 सीटें कौन-कौन जीतेगा भाई? दिल्ली में काउटिंग से पहले गजब बना सीन
Anurag Mishra|Updated: Feb 08, 2025, 07:09 AM IST
Share

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली है. सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. उधर कैंडिडेट्स तड़के ही मंदिर में जाकर माथा टेक रहे हैं. जनता के मन में एक ही सवाल है क्या एग्जिट पोल के रुझान सच साबित होने वाले हैं या आम आदमी पार्टी करिश्मा करते हुए चौथी बार दिल्ली में झंडे गाड़ने जा रही है. इस बीच, काउंटिंग से पहले दिल्ली में गजब सीन बन गया है. हां और वो नंबर है 50 सीटों का.

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने कुछ घंटे पहले एक इंटरनल बैठक की है, जिसमें अपने विश्लेषण के आधार पर तैयार एक रिपोर्ट के हवाले से 50 सीटें जीतने का दावा किया गया है. गोपाल राय ने यहां तक कह दिया कि 7-8 सीटों पर कांटे की टक्कर होगी मतलब आम आदमी पार्टी 50 सीटों को लेकर कॉन्फिडेंट है और 7-8 सीटें बोनस के तौर पर मान रही है.

भाजपा के खेमे का हाल

ऐसी ही कुछ स्थिति भाजपा की तरफ से पेश की गई है. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा की प्रचंड जीत के दावे किए गए हैं. ऐसे में भाजपा के खेमे में चेहरे खिले हुए हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था जबकि आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को सीएम कैंडिडेट घोषित कर रखा है.

LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे ताजा अपडेट

अगर एग्जिट पोल सच साबित हुए तो 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा सरकार बनाएगी. दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार को 60.54 फीसदी वोट पड़े. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी. ऐसे में मतदाता भी कन्फ्यूज हैं कि भाजपा और आप दोनों 50-50 सीटों के दावे कर रहे हैं तो 70 सीटों में से 50-50 कितनों को मिलेंगे?

कांग्रेसियों के दिल में क्या है?

कांग्रेस इस चर्चा से खुद को दूर रख रही है. दरअसल, एग्जिट पोल के नतीजे उसके लिए बड़ा झटका हैं. पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस को इस बार थोड़ी उम्मीद थी लेकिन पोल सही साबित हुए तो पार्टी को शायद एक या दो सीट ही मिले.

मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को आज मतगणना के लिए तैनात किया गया है. मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स) का चयन किया जाएगा.

शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर 19 मतगणना केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित होगा. 

Read More
{}{}