trendingNow12733556
Hindi News >>देश
Advertisement

Zee एजुकेशन कॉन्क्लेव: सीएम रेखा गुप्ता बोलीं, ट्रिपल इंजन सरकार की तेज स्पीड से बदलेगी दिल्ली की तस्वीर

Zee Education Conclave 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सोमवार को जी एजुकेशन कॉन्क्लेव में शामिल हुईं. उन्होंने राजधानी में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार से दिल्ली में तेज विकास होगा. 

Delhi CM in Zee Education Conclave
Delhi CM in Zee Education Conclave
Zee News Desk|Updated: Apr 28, 2025, 11:43 AM IST
Share

दिल्ली में सोमवार को जी एजुकेशन कॉन्क्लेव (Zee Education Conclave) का आगाज हुआ. इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिक्षा-स्वास्थ्य और राजधानी में विकास परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी. आइडियाज ऑन एजुकेशन में सीएम ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार से दिल्ली में विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ेगी. 

दिल्ली में 27 साल के लंबे वक्त के बाद भाजपा सरकार आने के सवाल पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, दिल्ली को तो अपनों ही लूटा, कभी आक्रांता आए तो कभी कुछ सरकारों ने इसे लूटा.दिल्ली की सीएम ने कहा, 2014 में जब केंद्र भाजपा सरकार आई तो उसके साथ राज्य में भी अगर बीजेपी आई होती तो शायद दस साल में आज दिल्ली की तस्वीर कुछ और ही होती. लेकिन देर आए दुरुस्त आए, दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है. एकरूपता से काम होगा तो स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी.   

दिल्ली सरकार की चुनौतियों पर रेखा गुप्ता ने कहा कि काम बहुत है, बहुत सालों का गतिरोध है, बहुत सी चीजें शून्य से शुरू करनी पड़ी हैं. बहुत सी अव्यवस्थाओं के साथ जो सिस्टम हमें मिला है, लिहाजा हमें कई गुना स्पीड से काम करना पड़ रहा है. लेकिन मेहनत,निष्ठा और अपने विजन के दम पर हम खरे उतरेंगे.

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 10-12 साल के कामों पर रेखा गुप्ता ने कहा, सरकारें वो बेहतर तरीके से काम करती हैं, जो जनता के बीच से आती हैं. अचानक एक आंदोलन से निकल कर आ आए, ढेरों कसमें खाईं-वादे किए.दिल्ली की जरूरतें समझे बिना काम आया. दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने एक मिसगाइडेड मिसाइल की तरह दिल्ली को हांकना चाहा. ये नहीं सोचा कि किस दिशा में हमें चलना चाहिए. प्लानिंग और खर्च पर ध्यान नहीं दिया. योजना से ज्यादा पब्लिसिटी पर ध्यान रहा. 

हेल्थ-एजुकेशन बजट को बढ़ाया
आपने हेल्थ और एजुकेशन बजट को बढ़ाया है. 700 करोड़ रुपये झुग्गियों को दिया है. तो बीजेपी सरकार ने इन मदों पर इतना बजट देकर क्या सीधे-सीधे केजरीवाल सरकार के कामों को चुनौती दी है. इस सवाल पर रेखा गुप्ता ने कहा, मैं यहां किसी को चुनौती देने के लिए उपस्थित नहीं हुई हैं. मेरी दिशा, मेरी नीयत और मेरी नीतियां सब दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं से जुड़ी हैं. 1900 करोड़ का एजुकेशन बजट किसी को चुनौती देने के लिए नहीं है. झुग्गी-झोपड़ी वालों को सिर्फ वोट बैंक समझा गया. आज भी 40-40 साल पुरानी झुग्गियों में कोई विकास कार्य कांग्रेस या आम आदमी पार्टी ने नहीं किया, वो सिर्फ डराते रहे. लेकिन हमें हर समस्या का समाधान खोजना है.

70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि नई सरकार आते ही हमने आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू कराया. पिछली सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नाम होने से इसे लागू नहीं कराया. आज से हमने  70 साल के बुजुर्ग महिलाओं-पुरुषों के लिए 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का काम शुरू किया है. रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो रहा है. 

शीला दीक्षित केजरीवाल सरकार से 10 गुना बेहतर
शीला दीक्षित के कार्यकाल में विकास कार्यों के सवाल पर रेखा गुप्ता ने कहा, मैं शीला जी के बारे में ये कह सकती हूं कि पिछले 10 सालों में जो आपदा सरकार थी, उससे शीला दीक्षित की सरकार दस गुना बेहतर थी.वो अच्छी महिला थी और अच्छा काम किया. लेकिन 15-17 साल का समय उन्हें मिला, शायद वो और बेहतर काम कर सकती थीं. दिल्ली जो होनी चाहिए, वो नहीं हुई, हमें दिल्ली को लंदन-पेरिस नहीं बनाना है, हम दिल्ली को वो बनाएंगे जो दिल्ली का अधिकार है. दिल्ली में रहने वालों का दिल यहां लगे, मैं ये चाहती हूं.

काम होना जरूरी, दिखना जरूरी नहीं
पहलगाम हमले के परिप्रेक्ष्य में दिल्ली की सुरक्षा के सवाल पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, क्या दिखना ही जरूरी है. हम काम पर यकीन करते हैं. दिल्ली में पुलिस और प्रशासन सतर्क हैं. हम सरकार के निर्देश के अनुसार, जो भी पाकिस्तानी यहां हैं, उन्हें वापस भेज रहे हैं. हम दिल्ली की किसी आने वाली दुर्घटना को लेकर पहले ही सचेत रहे हैं. 

छपास का रोग लग गया है...
रोहिंग्या मुस्लिमों और अवैध ढंग से बांग्लादेशियों को बाहर भेजने का काम रोक देने के सवाल पर दिल्ली की सीएम ने कहा, हमें छपास का रोक लग गया है. दिल्ली में झुग्गी में लगी आग का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा, विपक्ष ने सवाल उठाया कि सीएम ने ट्वीट नहीं किया. लेकिन हमारे डीएम, आपात टीमें वहां पहुंचीं. सबको भोजन-पानी की व्यवस्था की गई. उन्हें सुरक्षित जगह ठहराया गया, जो सबसे आवश्यक था. हम सोशल मीडिया टीम को और दुरुस्त करेंगे.

 

Read More
{}{}