National Herald case : दिल्ली की एक अदालत ने 5,000 करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी, सैम पित्रोदा के अलावा अन्य कांग्रेस नेता ये नोटिस जारी किया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ये नोटिस ईडी की चार्जशीट पर पक्ष जानने के लिए जारी गया है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य आरोपियों के वकीलों की दलील सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट समन जारी करने पर लेगा फैसला. इस केस में अब अगली सुनवाई 8 मई को होगी.
इससे पहले 25 अप्रैल को दिल्ली की अदालत ने इस केस में दोनों नेताओं को नोटिस जारी करने से अस्थायी रूप से इनकार करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) से मामले को लेकर और अधिक प्रासंगिक दस्तावेज लाने और अन्य त्रुटियों को ठीक करने को कहा था.
केस में अबतक क्या हुआ?
ईडी ने 9 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. जो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक आरोप में मुकदमा शुरू करने की दिशा में उठाया गया एक कदम था. इस मामले में कथित तौर पर 5,000 करोड़ रुपये की आपराधिक आय शामिल है.
एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, ईडी की चार्जशीट में 5 व्यक्तियों और दो कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है. इनमें 'यंग इंडियन' भी शामिल है. यंग इंडियन वो कंपनी है जिस पर गांधी परिवार का नियंत्रण है. इस पूरे मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की बात करें तो गांधी परिवार के बेहद करीबी सहयोगी सैम पित्रोदा (चीफ ओवरसीज कांग्रेस) और सुमन दुबे का नाम भी लिस्ट में है. इस मामले में कथित तौर पर अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए पैसे के मनी ट्रेल और संबंधित लेनदेन का विवरण देने वाले दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.