trendingNow12640976
Hindi News >>देश
Advertisement

Delhi Election Result: जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता.. बृजभूषण शरण सिंह का AAP पर बड़ा हमला

Delhi Election AAP Defeat: भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में दिल्ली को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता अब उन्हें नकार चुकी है और उनकी सेवा समाप्त हो चुकी है.

Delhi Election Result: जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता.. बृजभूषण शरण सिंह का AAP पर बड़ा हमला
Gunateet Ojha|Updated: Feb 10, 2025, 10:54 PM IST
Share

Delhi Election AAP Defeat: भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में दिल्ली को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता अब उन्हें नकार चुकी है और उनकी सेवा समाप्त हो चुकी है. गोंडा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में दस साल तक इन्होंने खूब सेवा की. कोरोना काल में इनके गुंडों ने लोगों से वसूली की, शराब मुफ्त में बंटवाई लेकिन कभी सड़कों और नालों पर ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि जनता ने अब इन्हें सेवा-मुक्त कर दिया है.

पंजाब सरकार गिरने की संभावना

बृजभूषण शरण सिंह ने संकेत दिया कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार भी संकट में है. उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है, लेकिन पंजाब में 'आप' की सरकार गिर सकती है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ताजमहल की तरह शीशमहल भी जनता के लिए खोल देना चाहिए. ताकि केजरीवाल को हमेशा याद रहे कि उन्होंने कहा था- 'न गाड़ी लूंगा, न बंगला लूंगा'.

पहलवान विवाद पर भी बोले बृजभूषण

पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने साजिश रची है और जिन लोगों ने उनका साथ दिया है.. उनका विनाश होना तय है. उन्होंने आगे कहा कि अब जो बचे हैं, उनका भी शीघ्र ही विनाश होगा. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन संकेत दिया कि यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है.

'राजनीति में कोई स्थायी नहीं होता'

बृजभूषण शरण सिंह ने राजनीति की अनिश्चितता पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता. कोई भी पद पर हमेशा के लिए नहीं रहता. जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता. उन्होंने नेताओं के अहंकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसान या व्यापारी घमंड करें तो वह ठीक हो सकता है. लेकिन राजनीति करने वाले को घमंड नहीं करना चाहिए.

'सभी जातियां समान, जन्म से कोई श्रेष्ठ नहीं'

बृजभूषण शरण सिंह ने जाति को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से क्षत्रिय या ब्राह्मण नहीं होता, सभी समान होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गोंडा जिले में 75 प्रतिशत मुस्लिम हमारे पट्टीदार हैं. जब मैं दिल्ली के शाहीन बाग में प्रचार के लिए गया था, तो वहां एक मौलाना मिले और उन्होंने कहा कि मैं भी ठाकुर हूं.

'भीड़ से परहेज करता हूं, बाद में गंगा नहा लेता हूं'

महाकुंभ में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भीड़ से परहेज करते हैं और बाद में गंगा स्नान कर लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को अभी थोड़ा रुककर जाना चाहिए.

(IANS एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}