Who is Ravinder Singh Negi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वोटिंग के लिए अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जोर लगा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मंच पर बीजेपी उम्मीदवारों से मुलाकात भी की. हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. मंच पर पीएम मोदी ने पटपड़गंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) के 3 बार पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंच पर मौजूद सभी लोग रह गए हैरान
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंच पर पहुंचे तो उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों से मुलाकात की. जब मंच पर पटपड़गंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी पहुंचे तो उन्होंने पीएम मोदी का पैर छुने की कोशिश की, लेकिन प्रधानमंत्री ने बीच में ही उनका हाथ रोक दिया और फिर खुद तीन बार रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए. इसके बाद से ही लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि आखिर रविंद नेगी कौन हैं, पीएम मोदी ने जिनके पैर तीन बार छुए?
VIDEO | Delhi Elections 2025: PM Modi (@narendramodi) meets BJP candidates during 'Sankalp Rally' at Kartar Nagar.#DelhiElectionsWithPTI #DelhiElections2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/H3sM0z63h3
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी (Who is Ravinder Singh Negi)
रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव में पटपटगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है और वो आम आदमी पार्टी के अवध ओझा के सामने एक मजबूत उम्मीदवार हैं. रविंद्र नेगी ने पिछले चुनाव में पटपटगंज सीट पर मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी. रविंद्र सिंह नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और इस समय दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं. रविंद्र सिंह नेगी विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं, जो पटपटगंज विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है. रविंद्र नेगी की आरएसएस में भी अच्छी पकड़ है और वह विस्तारक जैसे कई महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं.
5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग
बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक साथ 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, दिल्ली में कुल वोटर्स की संख्या 1.55 करोड़ है. दिल्ली कुल पुरुष वोटर्स की संख्या 83.89 लाख है और कुल महिला वोटरों की संख्या 71.74 लाख है. वोटिंग के लिए इस बार 13033 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.