India Strikes in Pakistan: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान में बैठे आतंक के अड्डों को जबरदस्त झटका दिया है. इस सैन्य कार्रवाई के बाद पूरे देश में एक तरफ जहां जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर देश की सुरक्षा और एकता को लेकर मजबूत आवाजें भी उठ रही हैं. इन्हीं के बीच AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई का एक बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शोएब जमई ने कहा कि अगर भारत के मुसलमानों को सिर्फ 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए, तो हम दिखा देंगे कि पाकिस्तान को कैसे नेस्तनाबूद किया जाता है. उनका यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान के प्रति गुस्से को दिखाता है, बल्कि देशभक्ति की गहराई भी उजागर करता है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत के मुसलमानों ने 'टू नेशन थ्योरी' यानी दो राष्ट्र के सिद्धांत को पहले ही नकार दिया है. हमने कभी पाकिस्तान के विचार को नहीं अपनाया. हम इस देश की मिट्टी से जुड़े हैं और उसकी तरक्की और सुरक्षा के लिए हमेशा आगे खड़े रहेंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारतीय मुसलमानों ने देश की आजादी से लेकर उसकी उन्नति तक में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. शोएब जमई ने भारतीय सेना की वीरता की जमकर तारीफ की और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करने वाली सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस देश में मुसलमान न केवल देशभक्ति में पीछे नहीं हैं, बल्कि हम पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के सबसे बड़े विरोधी हैं.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस सैन्य कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने एक मंच से 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाकर देशभक्ति का संदेश दिया. ओवैसी ने कहा कि देश की सुरक्षा के मसले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और हमें एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़े होना चाहिए. ये बयान दिखाते हैं कि देश की असल ताकत धर्म नहीं, एकता और राष्ट्रप्रेम में है. ऑपरेशन सिंदूर न केवल पाकिस्तान को संदेश है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत के हर नागरिक के दिल में देश के लिए अगाध प्रेम है.
इनपुट- पीटीआई
ये भी पढ़िए- जुनपत और बोड़ाकी गांव तक दौड़ेगी नोएडा मेट्रो, बनाया जाएगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब