trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02722507
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Building Collapsed in Mustafabad: इमारत गिरने से मचा हड़कंप, 4 की मौत, NDRF कर रही रेस्क्यू

Delhi building collapsed: एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि अब तक 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू टीम का काम अभी भी जारी है और अंदाजा है कि अभी भी 8 से 10 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं.

Advertisement
Building Collapsed in Mustafabad: मुस्तफाबाद में भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, कई लोग मलबे में फंसे, बचाव कार्य जारी
Building Collapsed in Mustafabad: मुस्तफाबाद में भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, कई लोग मलबे में फंसे, बचाव कार्य जारी
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 19, 2025, 08:32 AM IST
Share

Building Collapsed in Mustafabad: मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के दयालपुर थाना स्थित शक्ति विहार गली नंबर-1 में शुक्रवार देर रात एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. घटना के समय अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिससे मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि अब तक 14 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन इनमें से 4 की मौत हो गई. बचाव कार्य अभी भी जारी है और अनुमान है कि 8-10 लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं. घटना के चश्मदीद एक महिला के अनुसार बिल्डिंग में एक ही परिवार के कई लोग रहते थे. 'दो बेटे, उनकी पत्नियां और छह बच्चे सब इसी मकान में रहते थे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह करीब 3 बजे के आसपास तेज आवाज सुनाई दी और कुछ ही सेकंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई. आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए डॉग स्क्वॉड और विशेष उपकरणों की मदद ली जा रही है ताकि मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 2:50 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचते ही पता चला कि पूरी इमारत ध्वस्त हो चुकी है और अंदर कई लोग दबे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीमें लगातार मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं.

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि शुक्रवार को आए तेज तूफान और भारी बारिश के चलते इमारत की नींव कमजोर हो गई थी, जिससे हादसा हुआ. मौसम विभाग ने भी बताया कि दिल्ली में रात के समय अचानक मौसम बदल गया था और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे शहर के अन्य हिस्सों में भी नुकसान की खबरें आई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले हफ्ते भी दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हो गए थे. इस तरह के हादसे लगातार यह सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या राजधानी में बिल्डिंग सुरक्षा के मानकों का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं. फिलहाल मुस्तफाबाद में राहत और बचाव कार्य जारी है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया है और लोगों से अपील की है कि वे राहत कार्य में बाधा न डालें.

ये भी पढ़िए-  Ghaziabad News: जीडीए पूरी तरह बना ई-ऑफिस, अब एक क्लिक पर मिलेगा हर फाइल का ब्योरा

Read More
{}{}