Haryana News: हरियाणा में जल्द ही 5 नए जिलों का ऐलान हो सकता है. इस पर कैबिनेट की सब कमेटी मे मूहर लगा दी है. बता दें कि अगले हफ्ते सब कमेटी की लास्ट बैठक होगी. इस बैठक में नए जिलों की अंतिम रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी. हरियाणा में मौजूदा समय में 22 जिले हैं. वहीं जिन नए जिलों को बनाने की तैयारी चल रही है, उसमें हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, करनाल का असंध, जींद का सफीदों और सोनीपत का गोहाना शामिल हैं. वहीं इसमें हांसी और डबवाली को पहले ही पुलिस जिले बनाए गए हैं.
इतने ही नहीं गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग उठ रही है. इसके पूरे दस्तावेज न पहुंच पाने के कारण इस पर अगली बैठक पर फैसला लिया जाएगा. वहीं इस मीटिंग में नए डिवीजन, सब डिवीजन और तहसीलों को लेकर भी चर्चा होगा. हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि हरियाणा में नए जिले बनने को लेकर अगर हफ्ते तक रिपोर्ट फाइनल हो जाएगी. नए जिले बनने को लेकर काफी हद तक काम हो चुका है. अगली बैठक में रिपोर्ट को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा.
अब तक हो चकी हैं 4 बैठकें
बता दें कि नए जिले बनने को लेकर अभी तक 4 बैठकें हो चुकीं हैं. साथ ही इससे जुड़ी जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. वहीं कैबिनेट सब-कमेटी की जो पहले बैठकें हुई उसमें यह फैसला लिया जा चुका है कि हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, उप-तहसील और नई तहसीलें बनाने के लिए उपायुक्तों की सिफारिश जरूरी होगी. साथ ही ब्लॉक समिति के लिए इससे जुड़े विधानसभा क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका या नगर निगम का भी प्रस्ताव जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें- इंदिरापुरम में है फ्लैट तो और खर्च के लिए रहें तैयार, SC के आदेश से उड़ी नींद
बन सकते हैं नए मंडल
सब कमेटी की जो पिछली बैठक हुई थी उसमें नए जिलों के साथ-साथ नए मंडल नए मंडल बनाने पर भी चर्चा की गई थी. इतनी ही नहीं कमेटी की तरफ से कहा गया था कि जो भी इससे जुड़े जरूरी दस्तावेज हैं उसे पूरे करवाकर सब-कमेटी के पास भिजवाएं, ताकि उन पर भी फैसला लिया जा सके. इसके तहत उपायुक्तों की तरफ से कमेटी को पिपोर्ट सौंप दी गई है. इस पर भी सोच विचार करेगी.