Delhi News: दिल्ली के शाहीन बाग में देर रात एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. आग लगने की सूचना सुबह 4 बजे दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कार्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
आग की चपेट में आई 3 से 4 गाड़ियां
इमारत में आग लगने के कारण पास की पार्किंग में खड़ी 3 से 4 गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि आग घरेलू सामानों में लगी थी और यह इमारत के स्टिल्ट पार्किंग तक फैल गई. इमारत चार मंजिलों की है और स्टिल्ट स्तर पर पार्किंग की सुविधा है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल या मौत होने की खबर नहीं है. यह राहत की बात है कि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. अग्निशामक टीम ने समय पर कार्रवाई की, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मिलेगा 1 लाख रुपये में 30 गज का प्लॉट, ढाई लाख की सब्सिडी भी देगी सरकार
इससे पहले, दिल्ली के पीरागढ़ी के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लगने की घटना हुई थी. उस समय भी आग पर काबू पाने के लिए 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. हालांकि, उस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी. दिल्ली के आजादपुर मंडी में भी हाल ही में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग टमाटर रखने के लिए बनाए गए शेड में लगी थी. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी तुरंत नहीं मिल पाई थी. फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.