trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02784299
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: यमुनानगर में सुबह सूखे चारे और बिटोड़े में लगी भीषण आग, किसान को हुआ भारी नुकसान

Yamunanagar Fire: यमुनानगर में सुबह के समय पशुओं के सूखे चारे, भूसे के कूप और उपलों से बने बिटोड़े में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइपों की मदद से आग पर काबू पाया.  

Advertisement
Haryana News: यमुनानगर में सुबह सूखे चारे और बिटोड़े में लगी भीषण आग, किसान को हुआ भारी नुकसान
Deepak Yadav|Updated: Jun 03, 2025, 09:27 AM IST
Share

Yamunanagar News: यमुनानगर जिले के रादौर खंड के गांव लक्षीबांस से घटना सामने आई, जहां मंगलवार तड़के 3 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग पशुओं के सूखे चारे, भूसे के कूप और उपलों से बने बिटोड़े में लगी. अचानक इस आग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 100 से ज्यादा भूसे के कूप और इतने ही उपलों के बिटोडे जलकर राख हो गए. 

रात के समय गांव के कुछ लोग अपने घर की छतों पर सोए हुए थे. तभी करीब 3 बजे किसी ग्रामीण की नींद खुली और उसने गांव के पास आग की लपटें देखी. उसने तुरंत गांव वासियों को इस बारे में बताया, जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. लोगों ने बिना देरी किए पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिस पर तुरंत दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति को मारा चाकू, एक आरोपी गिरफ्तार

दमकल कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी बुझाई आग
दमकल कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीण भी अपने स्तर पर बाल्टियों, पाइपों और ट्यूबवेल के पानी से आग बुझाने में जुटे रहे. हालांकि, आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट या किसी जली हुई बीड़ी-सिगरेट के कारण हो सकती है. गांव के किसानों और मजदूरों का कहना है कि इस आगजनी की वजह से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. क्योंकि यह चारा और उपला उनके पशुओं के लिए पूरे साल भर था. प्रशासन का कोई भी व्यक्ति अभी तक उनके गांव नहीं पहुंचा, ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है.

Read More
{}{}