Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के तिलक नगर से लापता हुए सागर नामक व्यक्ति की उत्तर प्रदेश के शामली में मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. मामला शुरू में तिलक नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जब सागर के परिवार ने अधिकारियों को बताया कि वह लीज पर लिए गए एक होटल से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा.
परिवार के लोगों ने दर्ज करवाया था अपहरण का मामला
कुछ व्यक्तियों पर संदेह जताते हुए और उसकी सुरक्षा के लिए डरते हुए परिवार ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया. तकनीकी और मैनुअल निगरानी के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया था और परिवार सक्रिय रूप से जांच में शामिल रहा, क्योंकि संदिग्ध उन्हें जानते थे. कई व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, हालांकि मुख्य संदिग्ध अभी भी फरार हैं. अधिकारियों ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में वक्फ बिल को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात
यूपी में कर दी गई सागर की हत्या
27 मार्च, 2025 को शामली जिले के कांधला पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शव (यूआईडीबी) के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया था. 2 अप्रैल, 2025 की शाम को पुष्टि हुई कि मृतक सागर था. पुष्टि के बाद, दिल्ली पुलिस ने यूपी में अपने समकक्षों के साथ समन्वय किया और सागर के परिवार के सदस्यों के साथ तिलक नगर पुलिस स्टेशन की एक टीम को शामली भेजा गया. अधिकारी अब आरोपियों का पता लगाने और मामले में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस के साथ जांच कर रही है.