Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद में एक शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के दौरान नोएडा पुलिस की टीम पर हुए हमले में एक सिपाही शहीद हो गया. यह घटना रविवार देर रात मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में हुई, जहां पुलिस ने लूट के मामले में वांछित बदमाश कादिर उर्फ मंटा को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया, लेकिन जैसे ही टीम गांव से बाहर निकली, कादिर के करीब 8-10 साथियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें सिपाही सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सौरभ कुमार को तुरंत गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सौरभ मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे और नोएडा में तैनात थे.
ये भी पढ़ें: ड्रग तस्करी के रैकेट का भंडाफोड, दिल्ली पुलिस ने जब्त की 1 करोड़ की चरस
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस बीच, फायरिंग और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी कादिर अपने साथियों के साथ फरार हो गया. हालांकि, गाजियाबाद पुलिस ने कुछ देर बाद कादिर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद पुलिस अब कादिर के फरार साथियों की तलाश में सघन अभियान चला रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. शहीद सिपाही सौरभ के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. सौरभ के भाइयों ने पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को भी इसी तरह से दंडित किया जाए और उन्हें इंसाफ दिया जाए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल सभी हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने पुलिस बल की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता को और भी स्पष्ट कर दिया है.
Input: Piyush Gaur