Haryana News: फतेहाबाद में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब बच्चों से भरी एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. यह घटना भट्टू रोड पर हुई, जहां वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए. चालक की सतर्कता से सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही. दमकल कर्मियों ने अपनी तत्परता से एक बड़े हादसे को टाल दिया. इस घटना में किसी भी बच्चे के घायल होने की सूचना नहीं है, जो कि सभी के लिए एक राहत की बात है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वैन एक निजी स्कूल की थी, जो कि शहर के भट्टू रोड पर स्थित है.
ये भी पढ़ें: ये नरेंद्र मोदी का भारत है, करारा जवाब दिया जाएगा, आतंकियों को अनिल विज का कड़ा संदेश
आरटीओ विभाग के साथ मिलकर की जाती है स्कूल वैन की जांच
घटना की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बच्चों का कुशलक्षेम जाना और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि समय-समय पर आरटीओ विभाग के साथ मिलकर स्कूल वैन की फिटनेस की जांच की जाती है. यदि कहीं कोई खामी मिलती है, तो उस पर सख्त कदम उठाए जाते है. संगीता बिश्नोई ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल वैन की सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.