Ambala News: अंबाला शहर के कालका चौक के पास एक असाधारण घटना घटी, जब पंजाब रोडवेज की बस में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. यह महिला, रोशनी देवी, जो राजपुरा की निवासी हैं, उसने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. यह घटना उस समय हुई जब बस हरिद्वार से पटियाला जा रही थी.
बस में ही हुई महिला की डिलीवरी
जैसे ही बस कालका चौक से आगे बढ़ी, रोशनी देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. दर्द से कराहते हुए, उन्होंने बस चालक को सूचना दी, बस चालक ने निजी अस्पताल के पास बस को रोक दिया. इस बीच, जिला नागरिक अस्पताल की एंबुलेंस पर कार्यरत ड्राइवर राकेश भी वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एंबुलेंस रूम में सूचना दी. केवल 10 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई, जबकि बस के पुरुष यात्री नीचे उतर गए और महिलाओं ने रोशनी देवी को कवर किया. वहीं नागरिक अस्पताल से ईएमटी राजकुमार ने अन्य महिलाओं की मदद से बस में ही डिलावरी करवाई.
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री की लिफ्ट में काम करते समय एक व्यक्ति की मौत, जानें क्या है मामला
जब तक एंबुलेंस टेक्नीशियन मौके पर पहुंचा, तब तक बच्चा पूरी तरह से जन्म नहीं लिया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डिलीवरी करवाई. जिसके बाद रोशनी देवी ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद रोशनी देवी और उनकी नवजात बच्ची को एंबुलेंस के माध्यम से जिला नागरिक अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वे दोनों स्वस्थ हैं.
आपको बता दें कि पंजाब रोडवेज की बस में सवार महिला व पुरुष यात्रियों ने कंधे से कंधा मिलाकर महिला की मदद की. एक तरफ जहां महिला ने आनन- फानन में पल्लू उतारकर पर्दा किया, तो वहीं पुरुष भी बस से नीचे उतर गए, जिसके बाद बिना किसी परेशानी के बस में ही महिला की डिलीवरी हो गई.
Input: Aman Kapoor