Ghaziabad News Hindi: गाजियाबाद के कौशांबी जिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया जब 35 वर्षीय उज्ज्वल की मौत की खबर सामने आई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत ऑपरेशन तकनीक ने उनकी जान ले ली.
चार साल से हर्निया की तकलीफ झेल रहे उज्जवल, जो अमेजन कंपनी में कार्यरत थे. वह खुद ऑपरेशन के लिए समय निकालकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. डॉक्टर ने उन्हें रोबोटिक सर्जरी की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि सब कुछ सामान्य रहेगा. 26 तारीख को उन्हें एडमिट किया गया और ऑपरेशन के अगले दिन ही छुट्टी देने की बात कही गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने उनके परिवार की जिंदगी को अंधेरे में धकेल दिया.
परिजनों के अनुसार ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर से गंभीर चूक हुई और उज्ज्वल की आंत में कट लग गया. इससे उनके शरीर में इंफेक्शन फैल गया. जब हालत बिगड़ने लगी और परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क करना चाहा, तो पता चला कि डॉक्टर विदेश जा चुके हैं. ऐसे नाजुक वक्त में किसी और डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सीटी स्कैन में खुलासा हुआ कि पेट में पानी भर चुका है और उज्जवल की स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई. आखिरकार आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में फिर बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटों में 152 नए मामले आए सामने
उज्ज्वल की मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है. उनकी बूढ़ी मां, रोती हुई कहती हैं. बेटा अपने पैरों पर खड़ा हुआ था, डॉक्टर ने सब छीन लिया. हमें क्या पता था कि अस्पताल में जाकर वो लौट कर ही नहीं आएगा. परिजनों ने अस्पताल और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दी है. उनका आरोप है कि अस्पताल के दबाव में पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही.