Delhi Government: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों गरमाहट साफ देखी जा सकती है. जहां एक ओर 31 तारीख को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही हैं, वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार की नाकामियों का अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है. आप के वरिष्ठ नेताओं – सौरभ भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष आतिशी, कुलदीप कुमार और संजीव झा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली को बदहाली की राह पर धकेल दिया है.
पानी की किल्लत से बेहाल दिल्ली
आप नेता आतिशी ने कहा कि राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट गहराता जा रहा है. लोगों के घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. कई मोहल्लों में हफ्तों से पानी की सप्लाई ठप है. जनता पीने के लिए साफ पानी को तरस रही है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूल बेलगाम हो गए हैं. अभिभावकों की जेब पर भारी फीस का बोझ डाला जा रहा है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है. शिक्षा का स्तर सुधारने के वादे तो किए गए थे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
प्रदूषण और सीवर बना सिरदर्द
आतिशी ने चिंता जताई कि पहली बार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार पहुंच गया है. हवा में जहर घुल चुका है, सांस लेना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे बदबू और बीमारियां फैल रही हैं.
जीवन हुआ नारकीय
आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी सरकार के 100 दिन में दिल्ली की जनता का जीना दूभर हो गया है. न तो बिजली की स्थिति सुधरी, न पानी मिला, न ही सड़कों की सफाई हुई. झूठे वादों के अलावा जनता को कुछ नहीं मिला.
इनपुट- दवेश कुमार
ये भी पढ़िए- हरियाणा के किस शहर को बावड़ियों और तालाबों के नगर के नाम से जाना जाता है?