trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02688832
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: गालियां दे रहे हैं प्रवेश वर्मा', आतिशी का ये आरोप होश उड़ा देगा

Pravesh Verma: पड़पड़गंज में दौरे पर लापरवाही उजागर होने के बाद दिल्ली में मंत्री प्रवेश वर्मा ने PWD के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया. आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भातपा दिल्ली में भाजपा सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा अफसरों को सड़कों पर गालियां दे रहे हैं.

Advertisement
Delhi News: गालियां दे रहे हैं प्रवेश वर्मा', आतिशी का ये आरोप होश उड़ा देगा
Akanchha Singh|Updated: Mar 21, 2025, 05:39 PM IST
Share

Delhi News: पड़पड़गंज में दौरे पर लापरवाही उजागर होने के बाद दिल्ली में मंत्री प्रवेश वर्मा ने PWD के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया. अधिकारी के निलंबित होने के बाद AAP और भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आधिकारियों से 10% कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि AAP ने सरकार में रहते हुए 10 साल तक कमीशनखोरी को रोका, लेकिन बीजेपी के मंत्री सत्ता में आते ही दिल्ली में लूटने में लग गए हैं. 

आतिशी में प्रवेश वर्मा पर लगाए आरोप
वहीं आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भातपा दिल्ली में भाजपा सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा अफसरों को सड़कों पर गालियां दे रहे हैं. उन्हें मोटी चमड़ी का बता रहे हैं, लेकिन ये वही अफसर हैं, जिन्होंने पिछले 10 सालों में विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल-अस्पताल बनाए, 38 नए फ्लाईओवर बनाए, लेकिन 1 महीने में ऐसा क्या बदल गया कि ये अफसर अब काम नहीं कर रहे? अफसर हमें फोन कर के बता रहे हैं कि BJP के मंत्री हर सड़क, अस्पताल, बिल्डिंग बनाने पर 10% कमीशन मांग रहे हैं. जब अफसर इनकार कर रहे हैं तो उन्हें गालियां दी जा रही है. सस्पेंड करने की धमकी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मनाया गया अवंति बाई का बलिदान दिवस, इस मामले में थीं लक्ष्मीबाई से आगे

आतिशी मे यह भी कहा 
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के खिलाफ तीखा बयान दिया है. आतिशी ने कहा कि जब BJP ने चुनाव लड़ा था, तो पूरी दिल्ली में गाने बजाए जाते थे, जिनका संदेश था कि बहाने नहीं, बदलाव चाहिए, लेकिन अब 1 महीने से भी कम समय में मंत्री बने सिरसा जी ने क्या किया? एक भी विभाग का कोई योजना या टाइमलाइन नहीं बताई. आतिशी ने आगे कहा कि पिछले सत्र में लगभग 99% समय AAP और अरविंद केजरीवाल को गाली दी गई. और 1 महीने के अंदर, सिरसा न तो विधानसभा में कुछ बोल पाए और न ही किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई ठोस घोषणा की. यह दुख की बात है कि उन्होंने बहाने बनाने के बजाय कोई बदलाव नहीं दिखाया. बता दें कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लेटर लिखकर अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने लिखा कि दिल्ली के अधिकारी विधानसभा के सदस्यों के पत्रों, फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं.

Input- DAVESH KUMAR

Read More
{}{}