trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02686464
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: AAP ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा दिल्ली में बढ़ते अपराधों से लोगों में दहशत

Saurabh Bhardwaj: AAP ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि BJP सरकार दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल हो गई है.

Advertisement
Saurabh Bhardwaj
Saurabh Bhardwaj
Akanchha Singh|Updated: Mar 19, 2025, 05:44 PM IST
Share

Delhi News: AAP ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि 'डबल इंजन की सरकार' होने के बावजूद राजधानी में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हाल ही में कोहाट एन्क्लेव में हुए बुजुर्ग दंपति की हत्या और फतेहपुरी में 80 लाख रुपये की लूट के बाद राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

रिक्त पदों को न भरने पर स्थिती और बिगड़ी
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि BJP सरकार दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल हो गई है. NCRB (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों के अनुसार, देश में बुजुर्गों के खिलाफ होने वाला हर चौथा अपराध दिल्ली में होता है. केंद्र सरकार पिछले 11 साल से दिल्ली की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही है, लेकिन पुलिस में रिक्त पदों को भरने की कोई कोशिश नहीं की गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है.

कुछ दिन पहले घटी ये घटना
वहीं AAP नेता ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के पॉश इलाके कोहाट एन्क्लेव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी पत्नी के शव मिले. 3 दिन तक शव घर में पड़े रहे और किसी को खबर तक नहीं लगी. लूट के उद्देश्य से की गई इस हत्या में बुजुर्ग का गला नेबुलाइजर पाइप से दबाया गया और उनकी पत्नी को लोहे की रॉड से मारा गया था. यह घटना दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पड़ोस में घटी, जिससे कानून-व्यवस्था की पोल खुल गई है. उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार शाम फतेहपुरी में भी अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक व्यापारी से 80 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना पीक ऑवर्स में हुई, जब बाजार में भारी भीड़ रहती है. CCTV फुटेज में आरोपी कैद हुए हैं, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पहले फरवरी में एक अन्य बुजुर्ग की हत्या कर उनके मेडिकल उपकरण लूट लिए गए थे.

ये भी पढ़ें- PMJAY के तहत हरियाणा में देश का पहला एडवांस कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर,फ्री में होगा इलाज

सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशाना-सौरभ भागद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है. BJP ने चुनावों के दौरान पुलिस का इस्तेमाल किया और अब वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी. दिल्ली पुलिस में स्टाफ की भारी कमी है. थानों में स्वीकृत पदों में से आधे रिक्त पड़े हैं, जिससे अपराधों की जांच और सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ रही है. AAP नेता ने सीएम रेखा गुप्ता पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (केंद्रीय) गृह मंत्री को चिट्ठी तो नहीं लिख पाएंगी, लेकिन कम से कम पीड़ित परिवारों से मुलाकात तो कर सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में केवल 30 प्रतिशत मामलों में ही चार्जशीट दाखिल होती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं. दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के हाथ में है और पिछले 11 साल में पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द पुलिस बल में नई भर्ती करने की मांग की. दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर AAP भाजपा और केंद्र सरकार पर लंबे समय से हमलावर है

Read More
{}{}