Manish Sisodia: दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो पूर्व मंत्रियों, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है. यह कदम 30 अप्रैल को दर्ज की गई FIR के बाद उठाया गया है, जिसमें 12,748 क्लास रूम के निर्माण में अनियमितताओं और लागत में बढ़ोतरी का आरोप लगाया गया है.
सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून, 2025 को ACB के दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इस समन पर अभी तक दोनों मंत्रियों ने कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. इस घोटाले की कुल राशि लगभग 2000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोप है कि निर्माण लागत को अनुचित रूप से बढ़ाया गया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें: Delhi में अगर केजरीवाल की सरकार होती तो झग्गियां बच जाती: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास रूम निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के तहत किया गया था. इस दौरान हुई कथित अनियमितताओं की जांच अब तेज हो गई है. ACB की इस जांच ने दिल्ली की सियासत में सरगर्मी तेज कर दी है. आप ने जांच एजेंसियों के इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. दूसरी ओर, अन्य विपक्षी दल इस कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, दोनों ही पूर्ववर्ती AAP सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर थे.
सिसोदिया दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे, जबकि जैन ने स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग (PWD) जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला था. यह ध्यान देने योग्य है कि सिसोदिया दिल्ली शराब नीति मामले में जेल जा चुके हैं, जबकि सत्येंद्र जैन भी एक मामले में जेल जा चुके हैं. अब क्लासरूम निर्माण घोटाले के इस नए मामले ने आप नेताओं की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.