Noida News: नोएडा प्राधिकरण में शनिवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने महाप्रबंधक (जल) एवं जल खंड-द्वितीय की टीम के साथ निर्माणाधीन रैनीवेल संख्या 4 का निरीक्षण किया. यह रैनीवेल परियोजना नोएडा वासियों को भविष्य में बेहतर जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है. निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर रेडियल पुशिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, कार्य प्रगति एवं श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया.
इतने का लगाया जुर्माना
उन्होंने निर्माण वाली जगह पर कार्यरत श्रमिकों को कार्य करते समय आवश्यक सुरक्षा उपकरण (सेफ्टी गियर) अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए. इसके बावजूद, एक श्रमिक को बिना सेफ्टी बेल्ट के कार्य करते हुए पाया गया, जो गंभीर सुरक्षा उल्लंघन की श्रेणी में आता है. इस लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संविदाकार एडवांस इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया. साथ ही, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में सुरक्षा में इस प्रकार की कोताही न बरती जाए, अन्यथा और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rewari News: लोहे की रॉड से हत्या कर नहर में फेंका शव, हाथ-पैर मिले बंधे
विकास कार्य समय हो पूरा
इसके अतिरिक्त, अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित समयावधि, जुलाई 2025 के अंदर रैनीवेल संख्या 4 का समस्त कार्य पूर्ण कर इसे क्रियाशील किया जाए, जिससे नोएडा के निवासियों को समय पर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके. नोएडा प्राधिकरण न केवल निर्माण की गति पर नजर रखे हुए है, बल्कि श्रमिकों की सुरक्षा और परियोजना की गुणवत्ता से भी किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की बात कर रहा है. इस प्रकार की सतर्कता से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विकास कार्य समय पर और सुरक्षित रूप से पूरे हों.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!