trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02751237
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Sirsa War News: सिरसा में गिरी मिसाइल, कोई जनहानि नहीं - सेना की फुर्ती से टला बड़ा हादसा

Sirsa Missile Attack: सिरसा के दो इलाकों रानियां चुंगी खाजाखेड़ा और फिरोजाबाद चकसाहिबा में दो मिसाइल गिरीं. धमाके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर बाहर निकल आए. कई लोगों ने बताया कि उन्हें पहले आसमान में तेज रोशनी दिखी और फिर जोरदार आवाज आई.

Advertisement
Sirsa War News: सिरसा में गिरी मिसाइल, कोई जनहानि नहीं - सेना की फुर्ती से टला बड़ा हादसा
Sirsa War News: सिरसा में गिरी मिसाइल, कोई जनहानि नहीं - सेना की फुर्ती से टला बड़ा हादसा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 10, 2025, 09:12 AM IST
Share

Sirsa Missile Attack News: हरियाणा के सिरसा जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. रात के सन्नाटे में अचानक हुए जोरदार धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई. लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. सिरसा के रानियां चुंगी खाजाखेड़ा और फिरोजाबाद चकसाहिबा इलाकों में अचानक धमाके की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों में डर और अफरातफरी फैल गई. 

सुबह जब लोग अपने-अपने घरों से निकले तो देखा कि जमीन पर मिसाइल के टुकड़े जैसे मलबे बिखरे पड़े हैं. फिरोजाबाद चकसाहिबा में तो यह मलबा एक गुरुद्वारे के पास पाया गया, जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए. जैसे ही सूचना मिली, भारतीय वायुसेना और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और दोनों जगहों से मलबे को कब्जे में ले लिया. अधिकारियों ने मलबे को पूरी सुरक्षा के साथ अपने साथ ले जाकर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान सेना और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया, ताकि कोई अव्यवस्था न फैले. एयरफोर्स के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन साफ है कि मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच यह घटना और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पाकिस्तान की तरफ से की गई कोई हरकत हो सकती है या कोई तकनीकी गड़बड़ी, जिसमें मिसाइल भटककर सिरसा आ गिरी. सिरसा से लेकर हिसार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. रातभर सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव रहीं और पूरे इलाके में ब्लैकआउट की स्थिति रही, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. हिसार के तीन प्रमुख अस्पतालों में बर्न वार्ड तैयार कर दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर घायलों का तुरंत इलाज किया जा सके. इस पूरे घटनाक्रम में एक बात साफ है- हमारा प्रशासन और सेना पूरी तरह से सजग और सतर्क है. आमजन की सुरक्षा के लिए जो तत्परता दिखाई गई, वह काबिल-ए-तारीफ है. यह घटना डर जरूर लाती है, लेकिन यह भरोसा भी देती है कि जब तक हमारी सेना और प्रशासन मुस्तैद हैं, तब तक हमें कोई खतरा नहीं.

ये भी पढ़िए- India Pakistan War LIVE Updates: फतह-2 से दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश, भारत ने सिरसा में ही मार गिराया

Read More
{}{}