Karnal News: करनाल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा सब्जी मंडी का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिए की मंडी में साफ सफाई रहनी चाहिए. लाथ ही उन्होंने कहा कि अगर सफाई व्यवस्था बरकरार रहेगी तो स्वच्छ भारत का नारा पूरा होगा. श्याम सिंह राणा ने आज करनाल के कई कार्यक्रम में भी शिरकत की. वह पहले महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी गए फिर राणा फॉर्म पर जाकर बागवानी का दौरा किया. इस दौरान उन्होनें किस तरह से प्रगतिशील किसान पौध तैयार करते हैं और उसे दूसरे किसानों को देते हैं यह देखा.
किसानों को बगानी की तरफ देना चाहिए ध्यान
साथ ही उन्होंने कहा कि इसे किसानों को प्रेरणा मिलती है. किसान की आमदनी कैसे बढ़ें इसके लिए किसानों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों की काफी मदद कर रही है. हमारे जीरी का जो क्षेत्र है उसमें जो बदलाव आए पारंपरिक खेती से हटकर किसान दूसरी खेती की तरफ भी गए हैें. किसानों ने मछली पालन से लेकर दूसरी फसल भी तैयारी की है. उन्होंने किसानों को बागवानी के लिए भी प्रोत्साहीत किया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने मंडी के अधिकारियों को आदेश दिया है. उनसे बात की है साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखनी है और तभी स्वच्छ भारत का नारा प्रधानमंत्री ने दिया है वह पूरा होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi: रोहिणी में गिरा तीन मंजिला मकान, दो घायल और एक महिला के फंसे होने की आशंका
की जाएगी कार्रवाई
वहीं डीएफएसआई और हैफेड की तरफ से फसल के ऊपर तरपाल न ढकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी हाई कमेटी की बैठक हुई थी. तरपालों को लेकर इसका इस्तेमाल करने को लेकर भी कहा गया था. उन्होंने कहा कि गेहूं खराब तो नहीं हुआ, लेकिन तरपाले पूरा है. कोई ऐसी शिकायत आएगी तो हम कारवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मंडी में जो सामान खरीदा जाता है. उसे पर MSP है और MSP से किसान से खरीदा जाता है. उन्होंने साथ-साथ कहां की जो कंज्यूमर की बात है. कंज्यूमर को अगर महंगा मिलता है तो उसे पर जो बात होगी उसे पर कार्रवाई की जाएगी.
Input- KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!