BBMB News: पंजाब में जल संकट एक गंभीर मोड़ पर पहुंच चुका है और इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. बैठक का केंद्र बिंदु था - भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा जल वितरण का तरीका, जिस पर तमाम राजनीतिक दलों ने एक स्वर में असहमति जताई गई.
बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय रखते हुए कहा कि जल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर अब राजनीति नहीं, बल्कि एकजुटता की जरूरत है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम सभी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर केवल पंजाब के हक की बात कर रहे हैं. पानी का वितरण जिस तरह से BBMB द्वारा किया गया, वह पूरी तरह से अनुचित है और उसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस गंभीर विषय को लेकर अब सोमवार 6 मई को दोपहर 12 बजे पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. सीएम ने कहा कि सत्र का उद्देश्य है कि हम मिलकर एक मजबूत प्रस्ताव पास करें और केंद्र सरकार तक पंजाब की आवाज पहुंचाएं.
बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने भी पानी के मुद्दे पर सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि वह स्वयं टेल एरिया (पानी की आखिरी सीमा) से आते हैं और पानी के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पानी रोकने का अधिकार भले न हो, लेकिन हमें गलत तरीके से बांटे जा रहे पानी को स्वीकार भी नहीं करना चाहिए. बैठक में चर्चा हुई कि किस तरह से हरियाणा को दिया गया पानी दरअसल पंजाब का था. सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराई जाए और जल प्रबंधन में राज्य के हितों की रक्षा हो.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि राज्य के अस्तित्व और किसान की आजीविका से जुड़ा सवाल है. उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा सत्र में सभी विधायक एकमत होकर पंजाब के हित में आवाज़ बुलंद करेंगे.
इनपुट- हेमंग बरुआ
ये भी पढ़िए- 'देवी' योजना के तहत दिल्ली में 400 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, जानें किराया और रूट