trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02718945
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत ट्रेनों में चोरी करने वाले चार सदस्यों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के सामान की चोरी कर रहा था.

Advertisement
Haryana News: अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: Apr 16, 2025, 01:33 PM IST
Share

Ambala News: अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत ट्रेनों में चोरी करने वाले चार सदस्यों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के सामान की चोरी कर रहा था. पुलिस ने इनके पास से 8 लैपटॉप और कुछ घड़ियां बरामद की हैं.  

हाल के दिनों में रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही थीं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया. यह गिरोह हरियाणा और पंजाब के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय था और उनकी गतिविधियों ने यात्रियों के बीच चिंता बढ़ा दी थी. अंबाला और चंडीगढ़ जीआरपी ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया, जिसके तहत चार चोरों को पकड़ा गया. जीआरपी चंडीगढ़ और जीआरपी सीआईए अंबाला ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. प्रभारी बिलायतीराम ने बताया कि उन्हें लुधियाना, राजपुरा, अंबाला और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी.  

ये भी पढ़ेंCBI ने दिल्ली के अस्पताल में दवा घोटाले का लेकर केस दर्ज करने की मांगी अनुमति

पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लैपटॉप और कुछ घड़ियां बरामद की हैं. यह सामान यात्रियों से चुराया गया था. गिरफ्तार किए गए चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. जीआरपी चंडीगढ़ के थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो. आज इन चोर गिरोह के सदस्यों को अदालत में पेश किया जाएगा.  

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
Read More
{}{}