trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02236910
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ambala News: कांग्रेस मंत्री के सचिव के नौकर के घर ED को 20 करोड़ मिलने पर राजीव गांधी पर क्यों बोले अनिल विज, जानें वजह

Ambala News: झारखंड में कांग्रेस के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर ED की छापेमारी में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी मिली. इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के राज में 70 सालों में विकास इसलिए नहीं हुआ और इनके तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी कह गए थे कि हम ऊपर से एक रुपया भेजते हैं और नीचे 15 पैसे पहुंचते है. 

Advertisement
Ambala News: कांग्रेस मंत्री के सचिव के नौकर के घर ED को 20 करोड़ मिलने पर राजीव गांधी पर क्यों बोले अनिल विज, जानें वजह
Zee Media Bureau|Updated: May 06, 2024, 04:55 PM IST
Share

Ambala News: झारखंड में कांग्रेस के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर ED की छापेमारी में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी मिली. जिसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में 70 सालों में विकास इसलिए नहीं हुआ और इनके तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी कह गए थे कि हम ऊपर से एक रुपया भेजते हैं और नीचे 15 पैसे पहुंचते है. उन्होंने कहा कि ये वो वाले 85 पैसे है जो इनके घरों से मिले हैं. उन्होंने कहा कि इन्होंने पैसे नीचे जाने ही नहीं दिए इसलिए विकास नहीं हुआ.

अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये नरेंद्र मोदी ने 85 पैसे वाला हिसाब पारदर्शिता करके खत्म कर दिया और ये जो नोट निकल रहे हैं ये वो वाले 85 पैसे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के POK को लेकर दिए बयान के साथ-साथ कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को भी झूठ की फैक्ट्री बताया. इसके साथ ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर भी खरी-खरी सुनाई.

देश में चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे में चुनावी पारा हाई है. चुनावी दौर के दौरान झारखंड में कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर पर ED की छापेमारी में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी मिली है. जिसपर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में 70 सालों में विकास नहीं हुआ. साथ ही कहा कि इनके तो प्रधानमंत्री राजीव गांधी कह गए थे कि हम ऊपर से एक रुपया भेजते हैं और नीचे 15 पैसे पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि ये वो वाले 85 पैसे है जो इनके घरों से मिले हैय उन्होंने कहा कि इन्होंने नीचे जाने ही नहीं दिए इसलिए विकास नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें: 3 चरणों के मतदान के बाद घबराई BJP, कहा- बेतुके बयान देने में जुटे नेता- हुड्डा

बीजेपी के रक्षा मंत्री राजनाथ के POK पर दिए बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी.  इस पर भी अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला तो असल में पाकिस्तान के प्रवक्ता है जो पाकिस्तान से बात कहनी होती है तो उसको ये भोंपू लगाकर कह देते हैं. उन्होंने जोश में आते हुए कहा कि पाकिस्तान की चूड़ियां हमने कईं बार तोड़ी है याद नहीं है. 65 की मार याद नहीं है या 71 की मार याद नहीं है. कारगिल की मार और अब हमने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सबक सिखाया.

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के दावे एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की हत्या आरएसएस से जुड़े पुलिसकर्मी ने की थी पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है. रोज नया प्रोडक्ट बनाकर ये मार्केट में डालते हैं और लोगों को भड़काना चाहते हैं. गुमराह करना चाहते और देश की शांति को भंग करना चाहते हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में एयरफोर्स जवानों पर आतंकवादी अटैक को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा स्टंटबाजी बताए जाने बारे अनिल विज ने कहा कि ये पाकिस्तान के एजेंट हैं. ये हिंदुस्तान में बैठकर पाकिस्तान की बात करते हैं और कांग्रेस के युवराज के पक्ष में पाकिस्तान प्रचार करता है. दोनों के हाथ मिले हुए हैं. लोगों को सोचना समझना चाहिए, इन्होंने हमेशा भारत की पाकिस्तान के खिलाफ हर कार्रवाई के सबूत मांगते हैं, जबकि पाकिस्तान नहीं मांगता. 

INPUT: AMAN KAPOOR

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Read More
{}{}