trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02752122
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana High Alert: सिरसा के बाद हाई अलर्ट पर अंबाला कैंट, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी समेत इन चीजों पर लगी रोक

Ambala News: अंबाला कैंट संवेदनशील एरिया माना जाता है, क्योंकि यहां सेना क्षेत्र के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यालय भी मौजूद हैं. इसमें किसी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्रोन उड़ने पर सख्त पाबंदी के आदेश जारी किए गए हैं.

Advertisement
Haryana High Alert: सिरसा के बाद हाई अलर्ट पर अंबाला कैंट, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी समेत इन चीजों पर लगी रोक
Zee Media Bureau|Updated: May 10, 2025, 05:30 PM IST
Share

Ambala News: ऑपरेशन सिंदूर के चलते अंबाला में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड एरिया की सुरक्षा बढ़ाई गई. बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को निकालने नहीं दिया जा रहा. अगले आदेश तक चेकिंग जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

ऑपरेशन सिंदूर के चलते अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके चलते किसी भी दो पहिया व चौपहिया को बिना जांच के गुजरने की इजाजत नहीं दी जा रही. कैंट एरिया में जगह-जगह पुलिस के नाके लगा दिए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुस्तादी से ड्यूटी दे रहे हैं. कैंट एरिया वैसे भी संवेदनशील एरिया माना जाता है, क्योंकि यहां सेना क्षेत्र के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यालय भी मौजूद हैं. इस एरिया में किसी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्रोन उड़ने पर सख्त पाबंदी के आदेश जारी किए गए हैं.

शनिवार को अंबाला पुलिस ने इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर उनके सवारियों, उनके सामान सहित गाड़ियों की गहनता से चेकिंग की गई. पुलिस का मानना है कि किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति, गाड़ी या सामान का इधर से लेकर जाने पाबंदी है. पुलिस चौकी रेजीमेंट के सब इंस्पेक्टर इंचार्ज जय कुमार ने बताया कि अंबाला के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज कैपिटल चौक सहित कैंटोनमेंट बोर्ड के कई इलाकों में नाके लगाकर सेवा क्षेत्र से आने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई है. उनका कहना है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति, समान या गाड़ी को बिना जांच के इधर से गुजरने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट इलाका एक संवेदनशील इलाका है जहां पहले भी कई बार धमकियां आ चुकी हैं. इसी को देखते हुए अब यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति, वाहन तथा संदिग्ध वस्तु पर पैनी नजर रखी जा रही है और अगले देश तक इस प्रकार जांच जारी रहेगी. 

ये भी पढ़ें: Haryana के इस जिले में अगले आदेश तक हर रोज 7 घंटे रहेगा ब्लैकआउट, जाने टाइमिंग

वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज का कहना है कि अंबाला छावनी की जनता काफी समझदार है. हमने 2 युद्ध झेले हैं. अंबाला की जनता जागरूक है. इसके बावजूद भी उन्होंने लोगों से अपील की सायरन बजते ही हर तरह की लाइट बंद कर दें. साथ ही कहा, मैंने कल ट्वीट कर सभी टीवी चैनल से अपील की थी कि आप न्यूज चैनल पर सायरन बजाना बंद करें, इससे लोगों को गलतफहमी हो सकती है. मैं सभी चैनल को धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरी अपील पर सायरन चलाना बंद कर दिया. 

INPUT: AMAN KAPOOR

Read More
{}{}