Ambala Rail Roko Andolan: किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए बुधवार दोपहर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया. केंद्र सरकार पर दवाब बनाने के लिए किसान संगठनों ने 12 से 3 बजे तक रेल रोक प्रदर्शन आवाह्न किया था. किसान पटरी पर बैठ गए, जिससे अंबाला-चंडीगढ़ रेल मार्ग बंद हो गया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पहले गुमराह कर आंदोलन को स्थगित करा दिया था. उस समय केंद्र सरकार से जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन्हें आज तक लागू नहीं किया गया है. किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
किसानों का कहना है कि खनौरी बॉर्डर पर 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर 21 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. उनकी सांसें किसी भी वक्त थम सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो पूरे देश में आंदोलन होंगे, राजमार्ग और रेल मार्ग रोके जाएंगे और इसे रोकना गृह मंत्रालय के बस की बात नहीं रह जाएगी. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर फसल खरीद को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रही है. उन्होंने पूछा कि कहां और कितने किसानों को एमएसपी दी जा रही है.
इधर प्रदर्शन के चलते अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बुधवार को किसानों ने पंजाब के कई शहरों में ट्रेन संचालन को तीन घंटे के लिए रोक दिया. प्रदर्शन शुरू होने के बाद अंबाला कैंट स्टेशन पर यात्रियों को काउंटर पर टिकट देने से मना किया जाने लगा. रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने बताया कि हमें पंजाब, बिहार की तरफ जाना है, लेकिन यहां पर टिकट काउंटर ही बंद कर दिया गया है. हमें टिकट नहीं दी जा रही और कहा जा रहा है कि 3 घंटे के लिए ट्रेनें लेट हैं. हमें अब रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है.
लंबे रूट वाली ट्रेनें नहीं होंगी रद्द
अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर पूरे इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए उतर रेलवे अंबाला मंडल ने पूछताछ के लिए काउंटर लगाया है. इस हेल्प डेस्क पर रेलवे कर्मचारी यात्रियों को जानकारी मुहैया करवा रहे हैं. समय-समय पर अनाउंसमेंट की जा रही है. रेलगाड़ियों को बड़े स्टेशन पर ही रोका गया है. सभी रेलवे स्टेशन पर एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की वजह से लंबे रूट वाली गाड़ियों को रद्द नहीं किया जाएगा. इधर जीआरपी थाना इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेल रोको आंदोलन को लेकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
इनपुट : अमन कपूर
ये भी पढ़ें: Shambhu Border: आंदोलन के बीच किसान ने सल्फास खाकर जान दी, कर्ज से था परेशान