trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02219352
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ambala Road Accident: अग्निवीर का पेपर देने जा रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत व 1 अस्पताल में भर्ती, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

Ambala Accident News: अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे हाइवे पर अग्निवीर परीक्षा देने जा रहे 3 युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. तीन युवकों में से 2 की मौत हो गई और 1 को अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
Ambala Road Accident: अग्निवीर का पेपर देने जा रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत व 1 अस्पताल में भर्ती, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
Zee Media Bureau|Updated: Apr 24, 2024, 04:08 PM IST
Share

Ambala Road Accident News: अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पिकअप गाड़ी और बाइक की टक्कर होने का मामला सामने आया है. जिसमें बाइक सवार 3 युवकों में से 2 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों युवक अग्निवीर का पेपर देने जा रहे थे. फिलहाल 1 युवक का सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में इलाज चल रहा है.

अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे हाइवे पर अग्निवीर परीक्षा देने जा रहे 3 युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. तीन युवकों में से 2 की मौत हो गई और 1 को अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक मोटरसाइकिल पर थे और मोटरसाइकिल की पिकअप गाड़ी भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तौड़ दिया. हादसे में तीसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Liquor Shops Closed: आज शाम 6 बजे से शराब की दुकानें रहेगी बंद,जानें वजह

पड़ाव थाना के एचएचओ दलीप सिंह ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि पिकअप और बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी और दो को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दूसरे ने भी दम तोड़ दिया था. मृतक की पहचान चरखी दादरी निवासी प्रवीण कुमार और छछरौली मोहम्मद अमीर के रूप में हुई. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि यह युवक अग्निवीर का पेपर देने आए थे. ये तीन युवक खड़े हुए थे. पीछे से पिकअप गाड़ी आती है और टक्कर लग जाती है, जिससे बाइक आगे की तरफ चली जाती है, जिसमें से दो युवको की मौत हो गई और एक का इलाज जारी है. 

INPUT: AMAN KAPOOR

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Read More
{}{}