trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02654023
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: झज्जर में आंगनवाड़ी वर्करों का सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, उठाई गंभीर मांगें

Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में आंगनवाड़ी वर्करों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. वर्करों का कहना था कि इस प्रकार के खराब राशन का वितरण करना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

Advertisement
Haryana News: झज्जर में आंगनवाड़ी वर्करों का सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, उठाई गंभीर मांगें
Zee Media Bureau|Updated: Feb 20, 2025, 04:16 PM IST
Share

Jhajjar News: गुरुवार को झज्जर जिले की आंगनवाड़ी वर्करों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. वर्कर लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और आक्रोशित होकर धरना दिया. उनका आरोप था कि सरकार ने उनके साथ वायदाखिलाफी की है और उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान आंगनवाड़ी वर्करों ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वर्करों का कहना था कि सरकार की ओर से किए गए वादे केवल दिखावा हैं और धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. उनका प्रमुख मुद्दा केन्द्र से वितरित होने वाले राशन को लेकर था. उन्होंने आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जो राशन भेजा जाता है, वह अक्सर एक्सपायरी डेट के नजदीक होता है और वर्करों को उस राशन को ही वितरण के लिए मजबूर किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- संघ की शाखाओं से सत्ता के शिखर तक, पढ़ें रेखा गुप्ता की अनोखी यात्रा

वर्करों ने चेतावनी दी 
वर्करों का कहना था कि इस प्रकार के खराब राशन का वितरण करना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. वे चाहते हैं कि सरकार उन्हें गुणवत्ता युक्त राशन भेजे, ताकि बच्चों और महिलाओं को कोई समस्या न हो. इसके अलावा, आंगनवाड़ी वर्करों ने अपनी अन्य मांगों में पदोन्नति का लाभ और मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक हैल्पर की सुविधा प्रदान करने की बात भी की. उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा. वर्करों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो वे हरियाणा की सभी आंगनवाड़ी वर्करों के साथ सड़कों पर उतर आएंगी.

Input- सुमित कुमार

Read More
{}{}