Jhajjar News: हरियाणा ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अनिल खत्री ने सीएम नायब सिंग सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर का आभार जताया. बचा दें कि अनिल खत्री का बहादुरगढ़ पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत से बातचीत में कहा कि लंबे समय से जिन हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन नहीं हो रहा उसे अब एक बार फिर से शुरू करने की कवायत तेज हो गई है. जल्द ही हरियाणा ओलंपिक संघ हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन करवाएगा. इतना ही नहीं खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह के प्रयास किए जाएंगे.
अनिल खत्री ने कही ये बात
वहीं हरियाणा ओलंपिक संघ की नई कमेटी गठित हो गई है. इस कमेटी में मीनू बेनीवाल को अध्यक्ष के पद पर चुना गया है तो वहीं बहादुरगढ़ के अनिल खत्री उपाध्यक्ष चुने गए हैं. अनिल खत्री ने कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ लंबे समय से बंद पड़े हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन एक बार फिर से करने जा रहा है. जल्द ही प्रदेश में हरियाणा ओलंपिक गेम्स आयोजित किए जाएंगे ताकि हरियाणा के खिलाड़ियों की प्रतिभा को और बेहतर तरीके से निखारा जा सके.
ये भी पढ़ें- BJP सरकार के बजट पर आतिशी का हमला, कहा- 1 लाख करोड़ का दावा झूठा
प्राइज का भी किया जाएगा इंतजाम
अनिल खत्री का कहना है कि प्रदेश के ग्रामीण अंचल में बेहतरीन खेल प्रतिभाएं छिपी हुई हैं. इन्हें मौका मिल सके इसके लिए हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा बेहतर कदम उठाए जाएंगे. अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ियों को बेहतर डाइट उपलब्ध करवाना और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए बेहतर कोचों का इंतजाम करना हरियाणा ओलंपिक संघ का मुख्य उद्देश्य रहेग.। इतना ही नहीं हरियाणा के खिलाड़ियों को प्राइज मनी समय पर मिल सके इसके भी पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे.
Input- Sumit Tharan