Ambala News: हरियाणा में दो साल से बिजली के रेट बढ़ाए नहीं गए है, लेकिन इस बार बिजली महंगी हो सकती है. उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को 4520 करोड़ रुपये का घाटा बताया गया है. हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ( Haryana Electricity Regulatory Commission) ने नए वित्त वर्ष में बिजली की दरें बढ़ाने की अनुमति मांगी है. पिछली बार वर्ष 2022-23 में 150 यूनिट तक दाम 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया था. इस बीच हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिजली के दामों को बढ़ाने का काम HERC करती है. हमारे ऊपर सिर्फ अपनी बैलेंस शीट उनको भेजने का दायित्व होता है, जो हम हर साल करते हैं. ऐसे में अब वह क्या करते और क्या कहते है, इसका जवाब पहले नहीं दिया जा सकता.
हम धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वालों के खिलाफ
इस दौरान अनिल विज ममता बनर्जी के इस बयान से उखड़े नजर आए, जिसमें उन्होंने सनातन को गंदा धर्म कहा. अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी को कुछ दिन योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लेने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, हम धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ है. अनिल विज ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया है इसलिए बंगाल में अपने आप को कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता. बिजनेस को लेकर पश्चिम बंगाल की तुलना यूपी से करते हुए कहा कि सीएम योगी ने इतना बड़ा आयोजन कर दिया लेकिन किसी की गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं हुई, लिहाजा अच्छा हो कि ममता बनर्जी योगी से कुछ दिन के लिए ट्यूशन ले लें.
अखिलेश यादव पर किया पलटवार
सपा नेता अखिलेश यादव का वक्फ बिल को लेकर बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मक्का बिल का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी सब कुछ अपने कब्जे में करना चाहती है. इस पर अनिल विज ने कहा, सरकार के हर सुधारात्मक कदम उठाने पर विपक्ष विरोध करता है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, चाहे धारा 370 हटाना हो और चाहे उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा कुंभ आयोजन हो, अखिलेश उलटे बयान ही देते हैं, ऐसा लगता है कि ये उलटे काम करने के लिए पैदा हुए हैं.
राउत के बारे में बताया तो हो जाएगा बखेड़ा
शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया था कि मोदी रिटायरमेंट की चर्चा करने RSS कार्यालय गए थे, इस पर अनिल विज ने कहा, आरएसएस कार्यालय उनके लिए शक्ति का स्रोत है. आरएसएस पूरे देश में भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरने के लिए माना जाता है. विज ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कहां-कहां जाते हैं और किसके पास जाते हैं, अगर हमने बताया तो बखेड़ा खड़ा हो जाएगा. हमारी RSS में आस्था है लिहाजा हम तो जाएंगे. वहां जाने के लिए किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: MBBS एग्जाम घोटाले में 2 कर्मी बर्खास्त, यूनिवर्सिटी से सीट बाहर भेजकर करवाते थे नकल