trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02413211
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: संविधान बदलने के आरोप पर विज का तंज, इंदिरा गांधी ने की थी कोशिश

Ambala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को MSP देने पर कहा है कि भाजपा कांग्रेस के मुकाबले कही नहीं ठहरती इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में 24 फसलों की MSP हमने दी है

Advertisement
Haryana News: संविधान बदलने के आरोप पर विज का तंज, इंदिरा गांधी ने की थी कोशिश
Akanchha Singh|Updated: Sep 03, 2024, 04:15 PM IST
Share

Ambala News: हरियाणा में चुनाव की तारीख घोषित होते ही नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी हमला तेज कर दी है. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने MSP देने पर कहा है कि भाजपा कांग्रेस के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती. इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में 24 फसलों की MSP हमने दी है. जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है, जबकि ये कुछ नहीं करके गए.

BJP के राज में है शांति 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को MSP देने पर कहा है कि भाजपा कांग्रेस के मुकाबले कही नहीं ठहरती इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में 24 फसलों की MSP हमने दी है. जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है, जबकि ये कुछ नहीं करके गए. नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर कहा है कि भाजपा राज में मुसलमानों की मॉब लिंचिंग हो रही है. इस पर विज ने कहा कि जितनी शांति मोदी जी के राज में है. नहीं तो सारा प्रदेश जगह-जगह दंगों में था, लेकिन अब सब नियंत्रण में है. 

अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला पर किया पलटवार

वहीं राहुल गांधी ने भाजपा पर संविधान बदलने की कोशिश का भी आरोप लगाया. इस पर विज ने कहा कि संविधान बदलने की कोशिश इनकी दादी इंदिरा गांधी ने की थी भाजपा ने कभी नहीं की. वही दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नायब सैनी कटी पतंग हो गए हैं. उनको नहीं मिल रही कोई सुरक्षित सीट. इस पर भी विज ने दुष्यंत पर पलटवार किया.ॉ

ये भी पढें- Jind Accident: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, गोगामेड़ी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

वहीं हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी कटी पतंग हो गए हैं. साथ ही विज ने दुष्यंत पर पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला को हम क्यों बताए अभी कोई भी टिकट अलाउन्स नहीं हुई जब दूसरी होंगी तो मुख्यमंत्री की भी हो जाएगी. ये अपनी पार्टी को देखे जो सारे तोते उड़-उड़कर भाग रहे है. 

Input- AMAN.KAPOOR

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}