Anil Vij Comment Operation Sindoor : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे के एक्स पोस्ट ने देशवासियों के मन में उम्मीदों का तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने बुधवार को लिखा- पिक्चर अभी बाकी है. इधर एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तानी नेताओं की गीदड़भभकी को देखते हुए लोग यह सोचने पर विवश हो रहे हैं कि भारतीय सेना इससे एक कदम आगे जाकर क्या कदम उठाती है. इधर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने परमाणु हमले की धमकी पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.
अनिल विज ने कहा हमारी सरकार ने पहलगाम हमले के बाद ही कह दिया था कि आतंकियों का कल्पना से भी ज्यादा बुरा हश्र करेंगे और हमारी सेना ने कर दिखाया. इस बार इन्हें ऐसा ठोक देंगे ये दोबारा हरकत नही करेंगे. विज ने कहा, हमें एटमी बम की धमकी मत देना. बम हमारे पास भी है. हमने वो कंचे खेलने के लिए नहीं रखे हैं. हम पाकिस्तान के बाप है. विज ने कहा पाकिस्तान में कोई दमखम है. ये खाली ढिंढोरची है.
इधर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद अंबाला के लोगों के चेहरे पर सुकून के साथ खुशी दिखाई दी. शौर्य चौक पर एकत्र लोगों ने भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया. उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि सेना ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब दिया है. देश की जनता भारत सरकार और सेना के साथ है.
अंबाला स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई
दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF सघन चेकिंग अभियान चला रही है. रेलवे SP के निर्देश पर की जा रही इस कार्रवाई का मकसद किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. GRP के SHO ने बताया कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है और हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
इनपुट: अमन कपूर