Karnal News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल पर बात की. सीएम ने विनय के दादा को सांत्वना दी. वहीं विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण और विधायक जगमोहन पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. जगमोहन ने विनय दादा को गले लगाकर उनका दुख साझा किया. वहीं आतंकी हमले पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने घटना पर दुख जताया. साथ ही आतंकियों कड़ा संदेश दिया कि ये नरेंद्र मोदी का भारत है. ये मुझे नहीं पता कि कब होगा कहा होगा, लेकिन एक बात जनता हूं कि इनको ऐसा करारा जवाब दिया जाएगा कि ये न कभी ऐसा करने का साहस और न इनको भेजने वाले ऐसा दुस्साहस कर सकेंगे.
भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल भूसली गांव के रहने वाले थे और अभी कोच्चि में तैनात थे. उनका परिवार अब करनाल में रहता है. घर में बहन और माता-पिता हैं. पड़ोसी नरेश बंसल ने बताया कि 16 अप्रैल को विनय की शादी और 19 अप्रैल को रिसेप्शन था. नवदंपति हनीमून पर जम्मू-कश्मीर गया था.
विनय की पत्नी का नाम हिमांशी है, जो गुरुग्राम की रहने वाली है. विनय के पिता राजेश नरवाल एक्साइज विभाग में रहे हैं और दादा हवा सिंह पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं. विनय का जन्मदिन एक मई को होता है. 12वीं कक्षा तक सेंट कबीर स्कूल में पढ़े और सोनीपत से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन किसे पता था कि खुशियां गम में बदल जाएंगी. आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद पिता बेटे विनय का शव लेने के लिए घर से रवाना हो गए. घर के बाहर पड़ोसी इकट्ठा हैं.
अंतिम यात्रा में शामिल होंगे सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शाम 5 बजे विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. विनय नरवाल का अंतिम संस्कार मॉडल टाउन शिवपुरी में किया जाएगा.