trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02186829
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Arvind Kejriwal Health: केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर बोलीं आतिशी- अगर कुछ हुआ तो देश माफ नहीं करेगा

Arvind Kejriwal Health: अरविंद केजरीवाली की बिगड़ती तबीयत को लेकर बोलीं आतिशी- स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वो देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे. अगर केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा…

Advertisement
Arvind Kejriwal Health: केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर बोलीं आतिशी- अगर कुछ हुआ तो देश माफ नहीं करेगा
Nikita Chauhan|Updated: Apr 03, 2024, 10:49 AM IST
Share

Arvind Kejriwal Health: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. जहां उनकी तबीयत सही नहीं है. गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन साढ़े चार किलो घट गया है. इसको लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है. बता दें कि शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से कुछ दिन ED की हिरासत में रहे और 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर 2 में रखा गया है.

इस बीच AAP नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताएं हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल एक severe diabetic हैं. स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वो देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे. गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को खतरे में डाल रही है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा…

ये भी पढ़ेंः Sanjay Singh: ILBS अस्पताल में भर्ती संजय सिंह डॉ. सरीन से ले रहे हैं उपचार, मुलाकात के लिए अस्पताल पहुंची बेटी इशिता

तो वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जब यहां लाए गए थे तब उनका वजन लगभग 55 किलो था और अब भी उनका वजन 55 किलो है. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री की सेहत ठीक है, उनका शुगर लेवल नॉर्मल है. उन्होंने आज सुबह भी अपने बैरक में योगा किया, ध्यान लगाया और वॉक भी किया और जेल के डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में फिलहाल कोई चिंता नहीं जताई है.

Read More
{}{}