trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02494252
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ayushman Yojana: मुझे एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत के तहत इलाज हुआ हो- अरविंद केजरीवाल

Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को लागू न करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली सरकार की आलोचना पर पलटवार किया और कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों का राजनीतिकरण करना उनका गलत काम है.

Advertisement
Ayushman Yojana: मुझे एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत के तहत इलाज हुआ हो- अरविंद केजरीवाल
Deepak Yadav|Updated: Oct 30, 2024, 08:31 AM IST
Share

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को लागू न करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली सरकार की आलोचना पर पलटवार किया और कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों का राजनीतिकरण करना उनका गलत काम है. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना सही नहीं है. इस पर राजनीति करना सही नहीं है.

केजरीवाल ने कहा दिल्ली में लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिलता है.
केजरीवाल की टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों की आलोचना करने के बाद आई है, जिसमें उन्होंने राजनीतिक हितों के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने में विफल रहने की बात कही थी. गौरतलब है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल उन राज्यों में शामिल हैं, जहां केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई है. आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी योजना है, जिसका उद्देश्य कम आय वाले परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज तक मुफ्त पहुंच प्रदान करना है. इस योजना को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2018 में लॉन्च किया था. जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली में लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिलता है.

क्या लोगों को आयुष्मान भारत योजना से फायदा हुआ?
केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को पूरा इलाज मुफ्त मिलता है, चाहे इसके लिए कितना भी खर्च क्यों न हो. पांच रुपये की गोली से लेकर एक करोड़ के इलाज तक, दिल्ली सरकार हर व्यक्ति को पूरा इलाज मुफ्त मुहैया कराती है. अगर आप मुझे बता दें तो मैं आपको उन लाखों लोगों के नाम भेज दूंगा जिन्हें इसका लाभ मिला है. क्या लोगों को आयुष्मान भारत योजना से फायदा हुआ? उन्होंने आगे आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत योजना में कई 'अनियमितताएं' पाई गईं और प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनसे दिल्ली मॉडल का अध्ययन करने को कहा. केजरीवाल ने कहा, सीएजी ने आयुष्मान भारत योजना में कई अनियमितताएं पाईं.

ये भी पढेंDelhi Weather: दिल्ली में इस दिन से पड़ेगी ठंड, गाजियाबाद में आज ठंडा रहेगा मौसम

केजरीवाल ने उठाए मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर सवाल
जिन राज्यों में आयुष्मान योजना लागू है, वहां आज तक मुझे एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसका आयुष्मान भारत के तहत इलाज हुआ हो. उन्होंने कहा, मैं आपसे दिल्ली मॉडल का अध्ययन करने और आयुष्मान भारत योजना के बजाय पूरे भारत में दिल्ली मॉडल को लागू करने का अनुरोध करता हूं ताकि लोगों को जमीनी स्तर पर लाभ मिल सके. इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना में भाग न लेने के राज्य सरकार के फैसले के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ की दीवारों ने उनके राज्यों में इसके कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न की है.

नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं. मैं आपकी पीड़ा सुनता हूं, लेकिन राज्य सरकार के फैसलों के कारण मैं आपकी मदद नहीं कर सकता.  उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों पर अत्याचार करने की प्रवृत्ति किसी भी मानवीय दृष्टिकोण के खिलाफ है और इसलिए मैं पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं. मैं दिल्ली के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं, मैं देश के लोगों की सेवा कर सकता हूं, लेकिन राजनीतिक पेशे की दीवारें मुझे दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों की सेवा करने से रोक रही हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दुनिया भारत को मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म के एक बड़े केंद्र के रूप में देख रही है.

Read More
{}{}