trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02674453
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Mahila Samridhi Yojana: गारंटी या छलावा? आतिशी ने महिला समृद्धि योजना पर मोदी सरकार को घेरा

Atishi On PM Modi Guarantee: आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2025 तक महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.  

Advertisement
Mahila Samridhi Yojana: गारंटी या छलावा? आतिशी ने महिला समृद्धि योजना पर मोदी सरकार को घेरा
Mahila Samridhi Yojana: गारंटी या छलावा? आतिशी ने महिला समृद्धि योजना पर मोदी सरकार को घेरा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 09, 2025, 11:42 AM IST
Share

Atishi On PM Modi Guarantee: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की गारंटी सिर्फ एक जुमला बनकर रह गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने महिलाओं से किया गया वादा अब ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2025 तक इस योजना के तहत महिलाओं को राशि देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि 8 मार्च को सरकार ने महिलाओं को पैसा देने की बजाय सिर्फ एक कमेटी बनाने की घोषणा कर दी. इससे साफ हो जाता है कि प्रधानमंत्री की गारंटी सिर्फ एक चुनावी वादा थी, जिसे पूरा करने का कोई इरादा नहीं था.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं अब सरकार से पूछ रही हैं कि उनके खातों में 2500 रुपये कब आएंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने सिर्फ घोषणा की लेकिन इसके क्रियान्वयन पर कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतिशी को खुद दिल्ली की महिलाओं को जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी ने 2024-25 के बजट में 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर हर महिला को 1000 रुपये महीना देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक एक भी महिला को पैसा नहीं मिला है.

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. दिल्ली की महिलाएं अब इंतजार कर रही हैं कि इस योजना के तहत उन्हें कब तक लाभ मिलेगा या यह वादा भी सिर्फ एक चुनावी रणनीति बनकर रह जाएगा.

ये भी पढ़िए-  हरियाणा निकाय चुनाव में तकनीकी खामियां या साजिश? विपक्ष ने खड़े किए सवाल

Read More
{}{}