trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02646280
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: अरविंद केजरीवाल पर सचदेवा ने लगाया डिजिटल लूट का आरोप, आतिशी ने दी सफाई

Delhi News: अतिशी ने कहा, "ट्विटर, या X, के पास खाता स्वामित्व के संबंध में स्पष्ट नीतियां हैं. किसी भी कार्रवाई को उनके कानूनी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा.

Advertisement
Delhi News: अरविंद केजरीवाल पर सचदेवा ने लगाया डिजिटल लूट का आरोप, आतिशी ने दी सफाई
Zee News Desk|Updated: Feb 14, 2025, 04:55 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के आधिकारिक एक्स हैंडल को 'चुराने' का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद अतिशी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर खाता स्वामित्व के संबंध में 'स्पष्ट नीतियां' हैं. उन्होंने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 'CMO दिल्ली' हैंडल का नाम बदलकर 'अरविंद केजरीवाल एट वर्क' रखा गया, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री के इशारे पर किया गया है. 

X की नीतियां और कार्रवाई
अतिशी ने कहा, "ट्विटर, या X, के पास खाता स्वामित्व के संबंध में स्पष्ट नीतियां हैं. किसी भी कार्रवाई को उनके कानूनी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया टीम आधिकारिक खाते का प्रबंधन करती है और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा साझा किए गए पिछले पोस्ट अभिलेखित हैं. 

भाजपा का आरोप और कार्रवाई की मांग
भाजपा, जिसने दिल्ली में 26 वर्षों बाद सत्ता में वापसी की है, उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अनुरोध किया है कि वे IT विभाग से रिपोर्ट मांगे कि 'CMO दिल्ली' हैंडल का नाम बदलने और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट डालने के आरोपों की जांच की जाए. भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट सरकार के गिरने के तुरंत बाद डिजिटल लूटपाट शुरू कर दी है.  

ये भी पढ़ें: AAP सरकार के मोहल्ला क्लिनिक होंगे 'खत्म', इस मंदिर के नाम से जाने जाएंगे

सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया है और लोगों की निजी जानकारी को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि केजरीवाल द्वारा आधिकारिक 'CMO दिल्ली' हैंडल के उपयोग को रोका जाए, जिसके लगभग एक मिलियन फॉलोअर्स हैं.  

केजरीवाल पर वीडियो हटाने का आरोप
वहां नव निर्वाचित भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने X पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि AAP ने दिल्ली सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से वीडियो हटा दिए हैं. गुप्ता ने कहा, "केजरीवाल ने अपने असफलताओं को छिपाने के लिए पुराने वीडियो को हटाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जो केजरीवाल पारदर्शिता की बात करते थे, आज वे सरकारी डिजिटल दस्तावेजों को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. 

Read More
{}{}