Delhi Politics: दिल्ली में सियासी तापमान एक बार फिर चढ़ गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उसके चुनावी वादों पर घेरते हुए सवाल किया है कि क्या होली पर महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर मिलेगा या यह भी सिर्फ एक चुनावी जुमला साबित होगा. मंगलवार को AAP नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्ट जवाब मांगा.
क्या महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर?
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को अब यह सवाल परेशान कर रहा है कि होली पर उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले हर महिला को 2500 रुपये और होली-दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. अब जब होली में महज कुछ ही दिन बचे हैं, तो महिलाओं को जवाब चाहिए कि क्या यह वादा पूरा होगा. AAP नेता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद अपने वादों को भुला दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यालयों और अपने स्थानीय विधायकों से पूछ रही हैं कि मुफ्त सिलेंडर कब मिलेगा. लेकिन बीजेपी सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आ रहा है.
2500 रुपये का वादा सिर्फ जुमला साबित हुआ
आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने 8 मार्च तक हर महिला के खाते में 2500 रुपये भेजने का वादा किया था, लेकिन अब तक न तो कोई पैसा आया और न ही इसके लिए किसी तरह का पंजीकरण शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि जब 2500 रुपये का वादा झूठ निकला, तो क्या फ्री सिलेंडर का वादा भी जुमला ही होगा.
महिलाओं ने किया प्रदर्शन, बीजेपी से मांगा जवाब
AAP मुख्यालय पर कई इलाकों से आई महिलाओं ने सिलेंडर के पोस्टर दिखाते हुए बीजेपी सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने चुनावी घोषणा में यह वादा किया था, तो अब उसे पूरा क्यों नहीं किया जा रहा. महिलाओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की.
BJP की गारंटी सच या धोखा
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता अब इस सवाल का जवाब चाहती है कि मोदी जी की गारंटी सच में गारंटी है या फिर सिर्फ चुनावी छलावा. उन्होंने कहा कि अगर होली तक महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर नहीं मिलता है, तो यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी सरकार ने जनता से सिर्फ वोट लेने के लिए झूठे वादे किए थे. अब सभी की निगाहें बीजेपी सरकार पर टिकी हैं कि क्या वह अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी या यह भी केवल एक राजनीतिक बयान बनकर रह जाएगा.
ये भी पढ़िए- दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ट्रेन में आसानी से सीट