trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02849698
Home >>Delhi-NCR-Haryana

विपक्ष को खत्म करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार: आतिशी

Atishi News: कर्नाटक के एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा क्यों राजनीतिक लड़ाई के लिए ईडी का प्रयोग हो रहा है. इसके बाद दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि राजनैतिक साजिश के तहत विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जाता है.

Advertisement
विपक्ष को खत्म करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार: आतिशी
Zee News Desk|Updated: Jul 21, 2025, 08:27 PM IST
Share

AAP Atishi News : कर्नाटक के एक केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को ईडी पर की गई तल्ख टिप्पणी के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर ईडी एक्सपोज हो गई है. भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. कर्नाटक के एक केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्यों ईडी राजनैतिक हथियार बन रही है? इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ईडी को पिंजरे में बंद तोता बता चुका है. 

आतिशी ने कहा कि फर्जी शराब घोटाले में ईडी ने AAP नेताओं को गिरफ्तार किया, लेकिन आज तक एक पैसा बरामद नहीं कर सकी. कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी. उन्होंने कहा, ईडी का मकसद ही राजनैतिक साजिश के तहत पीएमएलए में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डालना है.

आतिशी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता  के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी से तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्यों राजनीतिक लड़ाई के लिए ईडी का प्रयोग हो रहा है. मामला यह था कि ईडी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी को समन भेजे. इस समन को चुनौती दी गई और कर्नाटक हाईकोर्ट ने समन को रद्द कर दिया, लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. यह पहला मामला नहीं हैं, जहां सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर इतनी तीखी टिप्पणी की है.

ये भी पढ़ें: 5 दिन के लिए गाजियाबाद में इन गाड़ियों की एंट्री पर लगी रोक, कई रास्ते भी हुई बंद 

आतिशी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी, तब भी उसने ईडी पर तीखी टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां पिंजरे में बंद तोते की तरह है और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक दुर्भावना के तहत की गई. सुप्रीम कोर्ट बार-बार ईडी, सीबीआई पर तीखी टिप्पणी कर रहा है कि इन केंद्रीय जांच एजेंसियों का राजनैतिक कारणों से दुरुपयोग हो रहा है. 

आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ साल में ईडी-सीबीआई समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों का इतिहास देखें तो एक बात निकलकर आती है कि इन एजेंसियों ने एक-एक कर सबको गिरफ्तार किया, लेकिन एक रुपये की बरामद नहीं कर पाई. इसी तरह ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, बिहार चुनाव से पहले आरजेडी की पूरी लीडरशिप को फंसाने की कोशिश की. ईडी ने बीआरएस के नेताओं पर केस किया. 

आतिशी ने कहा कि एक राजनैतिक साजिश के तहत विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जाता है. यह इस बात से पता चलता है कि ईडी पहले गिरफ्तार करती है. पीएमएलए में जमानत का कोई प्रावधान नहीं है. जेल में नेताओं को रखा जाता है. जब सुप्रीम कोर्ट जमानत दे देता है तो उन मामलों को अगले चुनाव तक ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. जब चुनाव आता है तो केस को ठंडे बस्ते से निकालकर फिर से विपक्ष के नेताओं को परेशान करने की कोशिश की जाती है, लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई, ईडी को एक्सपोज कर दिया है और दिखा दिया है कि किस तरह भाजपा की केंद्र सरकार इन केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}