trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02657112
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ayushman Yojana in Delhi: फ्री इलाज का सुनहरा मौका, दिल्ली वालों जानों कब और कैसे बनेगा 'आयुष्मान कार्ड'

Ayushman Card Eligibility: दिल्ली में इस योजना के लागू होने से गरीब और कम आमदनी वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अभी तक कई लोग महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते थे, लेकिन अब वे बिना किसी आर्थिक चिंता के अपना इलाज करा सकेंगे.  

Advertisement
Ayushman Yojana in Delhi: फ्री इलाज का सुनहरा मौका, दिल्ली वालों जानों कब और कैसे बनेगा 'आयुष्मान कार्ड'
Ayushman Yojana in Delhi: फ्री इलाज का सुनहरा मौका, दिल्ली वालों जानों कब और कैसे बनेगा 'आयुष्मान कार्ड'
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Feb 23, 2025, 07:35 AM IST
Share

Ayushman Yojana: भारत सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) सबसे महत्वपूर्ण है. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. हालांकि, अब तक यह योजना दिल्ली में लागू नहीं थी, लेकिन हाल ही में नई सरकार के गठन के बाद इसे मंजूरी दे दी गई है. अब सवाल यह है कि क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है? अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी.

क्या दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है?
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पद संभालते ही अपने वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. पहली ही कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी गई. हालांकि, योजना को सिर्फ मंजूरी मिली है, अभी इसे पूरी तरह लागू नहीं किया गया है. योजना लागू होने के बाद ही आयुष्मान कार्ड बनना शुरू होंगे और लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. यानी, अगर आप दिल्ली में रहते हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार करना होगा.

कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो ही आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा.

ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं और Am I Eligible विकल्प पर क्लिक करके देखें कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं. अगर पात्र हैं, तो ऑनलाइन आवेदन करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से आवेदन

  1. आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
  2. वहां आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे.
  3. आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा.

क्या होगा योजना लागू होने के बाद?
जैसे ही दिल्ली में यह योजना पूरी तरह लागू होगी, सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारकों को फ्री इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. इसमें सर्जरी, अस्पताल में भर्ती होने, टेस्ट और दवाइयां सब कुछ मुफ्त रहेगा.

दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी राहत
दिल्ली में यह योजना लागू होने से गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक कई लोग महंगे इलाज के कारण अस्पतालों का खर्च वहन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब वे बिना किसी चिंता के अपना इलाज करवा सकेंगे.

क्या करना चाहिए?
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो सरकारी घोषणा पर नजर बनाए रखें और जैसे ही पंजीकरण शुरू हो, तुरंत आवेदन करें.

ये भी पढ़िए- दिल्ली NCR वालों के लिए नया घर पाने का सुनहरा मौका, पहले चरण का काम हुआ तेज

Read More
{}{}