trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02691394
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Bahadurgarh Blast News: शख्स ने बीवी और तीन बच्चों को दी निंद की गोली, पेट्रोल छिड़क लगा दी आग

Bahadurgarh News: डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी पिछले लंबे समय से परेशान था. उसने वारदात से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इतना ही नहीं पुलिस को मृतकों के शवों पर तेजधार हथियार से चोट के निशान भी मिले. घर में पेट्रोल की बोतल भी पुलिस को बरामद हुई है. 

Advertisement
Bahadurgarh Blast News: शख्स ने बीवी और तीन बच्चों को दी निंद की गोली, पेट्रोल छिड़क लगा दी आग
Zee Media Bureau|Updated: Mar 23, 2025, 05:57 PM IST
Share

Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में बीती रात एक घर में हुए ब्लास्ट के मामले में बड़ा यू-टर्न सामने आया है. घर में रहने वाले हरपाल सिंह ने ही अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और बाद में घर में आग लगाकर खुद भी सुसाइड करने का प्रयास किया. हालांकि वह बच गया. बहादुरगढ़ पुलिस ने इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है. 

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी पिछले लंबे समय से परेशान था. उसने वारदात से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इतना ही नहीं पुलिस को मृतकों के शवों पर तेजधार हथियार से चोट के निशान भी मिले. घर में पेट्रोल की बोतल भी पुलिस को बरामद हुई है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी हरपाल सिंह के रूप में हुई है. हरपाल ट्रांसपोर्ट का काम करता था. उसका अपनी बहन और जीजा के साथ भी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. वह पिछले कुछ समय से काफी परेशान था. हरपाल ने पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों को नींद की गोली देकर सुला दिया और बाद में परिवार के कुछ सदस्यों पर तेजधार हथियार से भी हमला किया. सबको मौके की नींद सुलाने के बाद उसने पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगा दी. आग लगने के कारण घर में ब्लास्ट भी हुआ, जिसके कारण आरोपी भी आग की लपटों में घिर गया.

ये भी पढ़ें: Bahadurgarh Blast News: बहादुरगढ़ के एक मकान में बड़ा धमाका, परिवार के 4 लोगों की मौत और बुजुर्ग घायल

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी हरपाल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया था. जहां से वह डिस्चार्ज होकर भाग निकला था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मृतकों में हरपाल के दो बेटों जसकीरत और सुखविंदर सिंह, बेटी चहक कौर और पत्नी संदीप कौर शामिल. सभी मृतकों का बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी का पैसों को लेकर भी कुछ विवाद अन्य लोगों से भी चल रहा था. अगर इस घटना के पीछे किसी और का भी हाथ सामने आया तो उससे भी पूछताछ की जाएगी.

बहादुरगढ़ में हुए इस निर्मम हत्याकांड से बहादुरगढ़ में सनसनी फैल गई. पहले एक ही परिवार की चार लोगों की मौत को लोग हादसा मान रहे थे. उसके पीछे इतना बड़ा यू-टर्न देखने को मिला. आरोपी हरपाल सिंह से पुलिस पूछताछ में और भी खुलासा होने की उम्मीद है. 

Input: सुमित कुमार

Read More
{}{}