Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह वारदात बहादुरगढ़ के सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे हुआ है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय मंजीत के रूप में हुई है, जो शहर के जटिया मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, यह हमला सुबह करीब 5:30 बजे अज्ञात हमलावरों द्वारा किया गया, जिससे मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
इस घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिचितों ने बताया कि मंजीत सुबह के समय सिटी मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा था. वहां उसे बेसुध अवस्था में पड़ा पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. परिजन भी जल्द ही मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा कदम! 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों को कितनी राहत मिलेगी?
पुलिस नहीं दे रही कोई बयान
मृतक के परिजनों के मुताबिक, मंजीत का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी(CCTV) फुटेज की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, हमलावरों की संख्या दो से तीन हो सकती है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया है, लेकिन अभी तक पुलिस के आला अधिकारी मामले पर कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि पुलिस जल्द ही इस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है या नहीं.
Input- सुमित कुमार
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!